मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रेलवे का टिकट बनाने के जुर्म में रेलवे सुरक्षा बल ने दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया (RPF arrested two in Muzaffarpur) है. मुजफ्फरपुर आरपीएफ गुप्त सूचना के आधार पर सुजावलपुर के निकट भेरगरहा चौक स्थित प्रभात डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र पर छापेमारी कर संचालक और रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबारी शातिर प्रभात कुमार राय और धीरज कुमार को रंगे हाथों धर दबोचा. आरपीएफ उसके पास से 56171 रुपये के 33 ई टिकट बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: घर से जेवरात लेकर महिला सात साल पुराने प्रेमी के साथ फरार, पुलिस ने बिगाड़ा खेल
अवैध ई टिकट कारोबारियों में हड़कंप: मंडल रेल सुरक्षा एक सोनपुर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक नारायणपुर अनंत स्टेशन के मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक ललन प्रसाद सिंह, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार प्रधान, आरक्षी देव चंद्र मिश्रा, सुनील कुमार सोरेन महेश, कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार और आरक्षी ओम प्रकाश कुमार द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शातिर को गिरफ्तार किया.आरपीएफ के इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में अवैध टिकट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
रेलवे ई टिकट का अवैध कारोबार : रेलवे के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर तत्काल रेलवे टिकट का अवैध कारोबार कर रहा था. छापेमारी में दुकान से सॉफ्टवेयर की सहायता से विभिन्न पर्सनल यूजर आईडी द्वारा बनाए गए स्कूल 33 रेलवे ई टिकट बरामद किया गया. इसकी कीमत 56171 रुपए है. इसको लेकर आरपीएफ पोस्ट नारायणपुर अनंत पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
न्यायिक हिरासत में भेजा: आरपीएफ ने पकड़े गए दोनों अवैध रेलवे ई टिकट कारोबारी को पूछताछ के बाद आरपीएफ की टीम ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सूत्रों की माने तो कई अहम सुराग भी आरपीएफ की टीम को हाथ लगे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई भी करने में जुटी है.