मुजफ्फरपुरः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गईं हैं. ताजा मामला करजा थाना क्षेत्र का है. यहां अपराधियों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने घर से लाखों के गहने लूट लिए.
सभी सदस्यों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि बथना राम गांव में सोमवार की देर रात डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. यहां बथना राम निवासी अशोक सिंह के घर में घुसकर अपराधियों ने सभी सदस्यों के हाथ पैर बांधकर उन्हें बंधक बना लिया. साथ ही अपराधियों ने सबके मुंह भी बांध दिए और घर में रखे गहने ले उड़े.
![डकैती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-daka1-photo3-vis1-10031_23022021205847_2302f_1614094127_441.jpg)
ये भी पढ़ेः भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत चुनाव कराने के लिए CPI ने किया राज्यस्तरीय कन्वेंशन का आयोजन
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस मौके पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि जिले में आए दिन लूट और चोरी की घटनाएं हो रही हैं. अपराधियों की मनोबल काफी बढ़ गया है वे पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं.