मुजफ्फरपुर: जिले के कांटी थाना क्षेत्र के यशोदा मठ गांव में देर रात्रि हथियार बंद अपराधियों ने दो घरों में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. देर रात छत के रास्ते आए बदमाशों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर के लोगों को एक कमरे में बंद कर जमकर लूटपाट की.
25 लाख के जेवरात की लूट
करीब एक घंटे तक चली लूटपाट में अपराधियों ने लगभग 25 लाख रुपये की जेवरात, नकदी, कपड़े और कीमती सामान लूट लिए और आस-पड़ोस के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
ये भी पढ़ेंः BJP कार्यालय में नेताओं ने सुना PM की मन की बात, बोली रेणु देवी- सहेजी जाएंगी शहीदों की स्मृति
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवारों से पूछताछ के बाद छानबीन में जुट गई है. कांटी थाना के अवर निरीक्षक ने बताया कि दो घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस जांच शुरू कर दी है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद से गांव में हड़कंप है.