मुजफ्फरपुर: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद से सियासी बनायबाजी लगातार जारी है. पप्पू यादव के समर्थन में कभी सत्ता पक्ष तो कभी विपक्ष के विधायक सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बीच आम लोगों की सेवा करने वाले पप्पू यादव को भले ही राजद का साथ नहीं मिला हो. लेकिन उसी पार्टी के विधायक जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी को लेकर सरकार की मंशा को कठघरे में खड़े कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से आरजेडी विधायक अनिल साहनी ने पप्पू यादव का खुलकर समर्थन किया है.
इसे भी पढ़े:कोरोना काल में रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी से दुखी हैं राजद विधायक
कुढ़नी विधानसभा से आरजेडी विधायक अनिल साहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी से दुखी हैं. उन्होंने साफ कहा कि पप्पू यादव को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. जबकि पूरे प्रदेश के लोग इस बात से अवगत थे कि वे इस मुश्किल घड़ी में अच्छा काम कर रहे थे.
इसे भी पढ़े:'फेसबुक LIVE और TWEET करने से जनता की भलाई नहीं हो सकती'- जदयू नेता
लॉकडाउन को लेकर सरकार की भूमिका पर उठाया सवाल
राजद विधायक ने लॉकडाउन को लेकर भी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में बाहर निकलने के लिए विधायकों को भी प्रशासन पास उपलब्ध नहीं करा रहा है. विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि हम बिना पास के ही जनता की सेवा कर रहे हैं. क्या पता कहीं उन्हें भी पप्पू यादव की तरह गिरफ्तार कर जेल में न बंद कर दिया जाए.