ETV Bharat / state

बिहार के बाजारों में जल्द आएंगे लाल केले, किसानों को होगी अच्छी आमदनी - मुजफ्फरपुर न्यूज

बिहार के बाजार में लाल केले जल्द देखने को मिलेंगे. पूसा, समस्तीपुर में इस केले को लेकर अनुसंधान अंतिम चरण में है. लाल केला भारत में इतना अधिक प्रचलित नहीं है लेकिन इसमें पोषक तत्वों की उच्च मात्रा (health benefits of red banana) पायी जाती है. पढ़ें पूरी खबर

बिहार के बाजार में जल्द आएंगे लाल केले
बिहार के बाजार में जल्द आएंगे लाल केले
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 11:59 PM IST

मुजफ्फरपुर: पीले और हरे रंग के केले तो हम सभी ने देखे और खाए भी होंगे लेकिन क्या आपने कभी लाल केला खाया है? लाल रंग का केला ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज, मेक्स‍िको और अमेरिका के कुछ हिस्सों में इसकी पैदावार की जाती है. बिहार के बाजार में अब जल्द ही अलग किस्म का लाल केला (Red bananas will come soon in the Bihar) का स्वाद लोग चख सकेंगे. इस केले में अन्य केलों से ज्यादा औषधीय एवं पोषक तत्व हैं. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर में इस केले को लेकर अनुसंधान अंतिम चरण में है.

राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर के सह निदेशक अनुसंधान डॉ एस के सिंह ने बताया कि लाल केला दक्षिण भारत में बहुत ही लोकप्रिय है. जहां पीले केले 60-70 रुपये दर्जन बिकते हैं, वहीं लाल केला 100 रुपए से लेकर 150 रुपये दर्जन बिकता है.

दक्षिण भारत में लोग इस केले के औषधीय एवं पोषक तत्वों से भलीभाति परिचित है. इसके विपरीत उत्तर भारत में अधिकांश लोग इस केले से अपरिचित हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय फल अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत, डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्विद्यालय में अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.

अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना (फल) के प्रधान अन्वेषक सिंह ने कहा कि इसका प्रमुख उदेश्य है कि लाल केला को उत्तर भारत में भी लोकप्रिय बनाया जाए. इस सन्दर्भ में अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शोध के निष्कर्ष से उत्तर भारत के किसानों को जल्द ही अवगत कराया जाएगा.

"'दुनिया भर में केले की लगभग 1,000 से अधिक विभिन्न किस्में हैं. लाल केले लाल त्वचा के साथ दक्षिण पूर्व एशिया के केले का एक उपसमूह हैं. वे नरम होते हैं और पके होने पर एक मीठा स्वाद होता है.'' - अन्वेषक सिंह, प्रधान, अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना

कुछ लोगों की मान्यता हैं कि लाल केला का भी स्वाद एक नियमित केले की तरह होता है, लेकिन इसका स्वाद एवं मिठास कुछ कुछ रास्पबेरी जैसा होता है. ये अक्सर पका कर उपयोग में किए जाते हैं, लेकिन स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ भी अच्छी तरह से मिलाया जा सकता है.

''लाल केले में कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली, हृदय स्वास्थ्य और पाचन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. पीले केले की तरह लाल केले भी आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं.'' - अन्वेषक सिंह, प्रधान, अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना

लाल केला खाने के फायदे: अन्वेषक सिंह ने दावा करते हुए कहा कि सभी केलों में खासकर लाल केला (रेड बनाना) में पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है जिसकी वजह से रक्तचाप को नियंत्रित करने में इसकी भूमिका को कई गुना बढ़ा देता है. पोटेशियम हृदय स्वास्थ्य के लिए आवश्यक खनिज है. लाल केले पोटेशियम से भरपूर होते हैं. उन्होंने बताया कि अगर सबकुछ सामान्य रहा तो जल्द ही यह केला बिहार के बाजार में उपलब्ध होगा. इसके मूल्य अधिक रहने से किसानों को अधिक लाभ होगा.

वजन कम करने में मददगार: इसके अलावा ये दिल से जुड़ी बीमारियों और कैंसर से भी सुरक्षा देता है. इसके नियमित सेवन से हड्डियां भी मजबूत बनती हैं. लाल केले में दूसरे फलों की तुलना में बहुत कम कैलोरी होती है. केला खाने के बाद पेट भरा-भरा महसूस होता है जिससे भूख कम लगती है. भूख कम लगने की वजह से इंसान समय-समय पर कुछ भी नहीं खाता, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

शरीर में खून की मात्रा के लिए: लाल केले में विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ये हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है. इसके अलावा इससे विटामिन बी6 की आपूर्ति भी हो जाती है. बी6 की कमी से ही एनिमिया होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, लाल केला खाने से तुरंत ताकत मिलती है. लाल केले में मौजूद नेचुरल शुगर, तुरंत ऊर्जा देने का काम करता है.

मुजफ्फरपुर: पीले और हरे रंग के केले तो हम सभी ने देखे और खाए भी होंगे लेकिन क्या आपने कभी लाल केला खाया है? लाल रंग का केला ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज, मेक्स‍िको और अमेरिका के कुछ हिस्सों में इसकी पैदावार की जाती है. बिहार के बाजार में अब जल्द ही अलग किस्म का लाल केला (Red bananas will come soon in the Bihar) का स्वाद लोग चख सकेंगे. इस केले में अन्य केलों से ज्यादा औषधीय एवं पोषक तत्व हैं. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर में इस केले को लेकर अनुसंधान अंतिम चरण में है.

राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर के सह निदेशक अनुसंधान डॉ एस के सिंह ने बताया कि लाल केला दक्षिण भारत में बहुत ही लोकप्रिय है. जहां पीले केले 60-70 रुपये दर्जन बिकते हैं, वहीं लाल केला 100 रुपए से लेकर 150 रुपये दर्जन बिकता है.

दक्षिण भारत में लोग इस केले के औषधीय एवं पोषक तत्वों से भलीभाति परिचित है. इसके विपरीत उत्तर भारत में अधिकांश लोग इस केले से अपरिचित हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय फल अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत, डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्विद्यालय में अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.

अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना (फल) के प्रधान अन्वेषक सिंह ने कहा कि इसका प्रमुख उदेश्य है कि लाल केला को उत्तर भारत में भी लोकप्रिय बनाया जाए. इस सन्दर्भ में अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शोध के निष्कर्ष से उत्तर भारत के किसानों को जल्द ही अवगत कराया जाएगा.

"'दुनिया भर में केले की लगभग 1,000 से अधिक विभिन्न किस्में हैं. लाल केले लाल त्वचा के साथ दक्षिण पूर्व एशिया के केले का एक उपसमूह हैं. वे नरम होते हैं और पके होने पर एक मीठा स्वाद होता है.'' - अन्वेषक सिंह, प्रधान, अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना

कुछ लोगों की मान्यता हैं कि लाल केला का भी स्वाद एक नियमित केले की तरह होता है, लेकिन इसका स्वाद एवं मिठास कुछ कुछ रास्पबेरी जैसा होता है. ये अक्सर पका कर उपयोग में किए जाते हैं, लेकिन स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ भी अच्छी तरह से मिलाया जा सकता है.

''लाल केले में कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली, हृदय स्वास्थ्य और पाचन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. पीले केले की तरह लाल केले भी आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं.'' - अन्वेषक सिंह, प्रधान, अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना

लाल केला खाने के फायदे: अन्वेषक सिंह ने दावा करते हुए कहा कि सभी केलों में खासकर लाल केला (रेड बनाना) में पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है जिसकी वजह से रक्तचाप को नियंत्रित करने में इसकी भूमिका को कई गुना बढ़ा देता है. पोटेशियम हृदय स्वास्थ्य के लिए आवश्यक खनिज है. लाल केले पोटेशियम से भरपूर होते हैं. उन्होंने बताया कि अगर सबकुछ सामान्य रहा तो जल्द ही यह केला बिहार के बाजार में उपलब्ध होगा. इसके मूल्य अधिक रहने से किसानों को अधिक लाभ होगा.

वजन कम करने में मददगार: इसके अलावा ये दिल से जुड़ी बीमारियों और कैंसर से भी सुरक्षा देता है. इसके नियमित सेवन से हड्डियां भी मजबूत बनती हैं. लाल केले में दूसरे फलों की तुलना में बहुत कम कैलोरी होती है. केला खाने के बाद पेट भरा-भरा महसूस होता है जिससे भूख कम लगती है. भूख कम लगने की वजह से इंसान समय-समय पर कुछ भी नहीं खाता, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

शरीर में खून की मात्रा के लिए: लाल केले में विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ये हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है. इसके अलावा इससे विटामिन बी6 की आपूर्ति भी हो जाती है. बी6 की कमी से ही एनिमिया होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, लाल केला खाने से तुरंत ताकत मिलती है. लाल केले में मौजूद नेचुरल शुगर, तुरंत ऊर्जा देने का काम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.