ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: CRPF डीआईजी नपे, महिला डॉक्टर से बदसलूकी का लगा था आरोप - DIG Surendra Prasad accused of misconduct

महिला डॉक्टर से बदसलूकी के मामले में CRPF ने बड़ा एक्शन लिया है. आरोपी रेंज डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से मुजफ्फरपुर से हटाकर पटना भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच भी हो रही है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:04 AM IST

Updated : May 10, 2021, 11:07 AM IST

मुजफ्फपुर: मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में तैनात रेंज डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद महिला डॉक्टर से बदसलूकी के आरोप में नप गए हैं. उन्हें मुजफ्फरपुर से हटाकर पटना सेक्टर कार्यालय से अटैच किया गया है. बता दें कि डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद पर मुजफ्फरपुर जीसी स्थित कंपोजिट अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ मोबाइल पर बदतमीजी और उसके क्वार्टर में देर रात घुसने का आरोप लगा है.

न्यूज एजेंसी द्वारा किया गया ट्वीट
न्यूज एजेंसी द्वारा किया गया ट्वीट

आरोपों की हो रही है जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रुप केंद्र के कंपोजिट अस्पताल में पदस्थापित एक महिला चिकित्सक को रेंज डीआईजी मोबाइल पर बार-बार कॉल करता था. मोबाइल पर बातचीत से इंकार करने पर महिला चिकित्सक के क्वार्टर में देर रात घुसने का प्रयास करता था. इसकी शिकायत महिला डॉक्टर ने सीआरपीएफ आईजी और नई दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में की थी.

यह भी पढ़ें: कटिहार रेलवे जंक्शन पर 226 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, ट्रेन के जरिए लाया गया था कटिहार

तत्काल प्रभाव से हटाए गए डीआईजी
इसके अलावे पीड़िता ने स्थानीय अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया था. इसके आलोक में रविवार को सीआरपीएफ हेड क्वार्टर ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर से रेंज डीआईजी को हटा दिया. तत्काल प्रभाव से रेंज डीआईजी को पटना सेक्टर में अटैच कर दिया.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में फंसा रहा बेटा और पिता की हो गयी मौत, डॉक्टर ने दी मुखाग्नि

महिला डॉक्टर छुट्टी पर
सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, डीआईजी की बदतमीजी से महिला चिकित्सक तनाव में हैं. वह छुट्टी पर चली गई हैं. महिला चिकित्सक ने डीआईजी के नशे में होने की भी शिकायत की थी. इस बिंदु पर भी जांच हो रही है कि मुजफ्फरपुर जीसी में शराब कहां से उपलब्ध हुई.

'रेंज डीआईजी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. इसके आलोक में तत्काल उन्हें पटना सेक्टर में अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.- हेमंत प्रियदर्शी, आईजी, सीआरपीएफ

मुजफ्फपुर: मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में तैनात रेंज डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद महिला डॉक्टर से बदसलूकी के आरोप में नप गए हैं. उन्हें मुजफ्फरपुर से हटाकर पटना सेक्टर कार्यालय से अटैच किया गया है. बता दें कि डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद पर मुजफ्फरपुर जीसी स्थित कंपोजिट अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ मोबाइल पर बदतमीजी और उसके क्वार्टर में देर रात घुसने का आरोप लगा है.

न्यूज एजेंसी द्वारा किया गया ट्वीट
न्यूज एजेंसी द्वारा किया गया ट्वीट

आरोपों की हो रही है जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रुप केंद्र के कंपोजिट अस्पताल में पदस्थापित एक महिला चिकित्सक को रेंज डीआईजी मोबाइल पर बार-बार कॉल करता था. मोबाइल पर बातचीत से इंकार करने पर महिला चिकित्सक के क्वार्टर में देर रात घुसने का प्रयास करता था. इसकी शिकायत महिला डॉक्टर ने सीआरपीएफ आईजी और नई दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में की थी.

यह भी पढ़ें: कटिहार रेलवे जंक्शन पर 226 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, ट्रेन के जरिए लाया गया था कटिहार

तत्काल प्रभाव से हटाए गए डीआईजी
इसके अलावे पीड़िता ने स्थानीय अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया था. इसके आलोक में रविवार को सीआरपीएफ हेड क्वार्टर ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर से रेंज डीआईजी को हटा दिया. तत्काल प्रभाव से रेंज डीआईजी को पटना सेक्टर में अटैच कर दिया.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में फंसा रहा बेटा और पिता की हो गयी मौत, डॉक्टर ने दी मुखाग्नि

महिला डॉक्टर छुट्टी पर
सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, डीआईजी की बदतमीजी से महिला चिकित्सक तनाव में हैं. वह छुट्टी पर चली गई हैं. महिला चिकित्सक ने डीआईजी के नशे में होने की भी शिकायत की थी. इस बिंदु पर भी जांच हो रही है कि मुजफ्फरपुर जीसी में शराब कहां से उपलब्ध हुई.

'रेंज डीआईजी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. इसके आलोक में तत्काल उन्हें पटना सेक्टर में अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.- हेमंत प्रियदर्शी, आईजी, सीआरपीएफ

Last Updated : May 10, 2021, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.