मुजफ्फरपुर(सकरा): बुधवार को प्रखंड मुख्यालय का प्रांगण महिला मजदूरों का रण क्षेत्र बन गया. महिलाओं ने रोजगार के लिए मनरेगा भवन में प्रदर्शन किया और काम की मांग की.
यह भी पढ़ें: टीवी कलाकार राजेश कुमार गया में कर रहे हैं ऑर्गेनिक खेती, ईटीवी से की खास बातचीत
अब तो भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है
महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन के कारण परिवार में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. रोजगार नहीं मिलने के कारण तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर उन्हें जल्द से जल्द मनरेगा के अतर्गत रोजगार नहीं उपलब्ध कराया गया तो वे सभी धरने पर बैठ जाएंगे.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि कोरोना काल से पहले परिवार के कई सदस्य शहर में रहते थे. जहां से आमदनी होती थी. लेकिन वहां भी अब रोजगार नहीं है. नतीजतन सभी लोग घर पर आ गए हैं. सरकारी कामों का यह हाल है कि पंचायत में मनरेगा के तहत भी काम नहीं मिल पा रहा है. खेत खलिहान में काम नहीं है. भूखे मरने की हालत हो गई है.
यह भी पढ़ें: जल्द शुरू होगी भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा, NJP से ढाका तक चलेगी यात्री ट्रेन
जनवितरण प्रणाली के दुकानदार ने की जमाखोरी
वहीं, कुछ महिलाओं का कहना था कि जनवितरण के दुकानदारों द्वारा राशन की कालाबाजारी की गई है. सरकार द्वारा नवंबर माह का फ्री का राशन दिया गया था. लेकिन जनवितरण के दुकानदारों द्वारा नवंबर माह का राशन उपभोक्ता को नहीं दिया गया. इसकी शिकायत भी की गई. लेकिन प्रखंड में बैठे अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.