मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी में भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोनोजीत की हत्या को लेकर उठा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. जॉन की हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज भीम आर्मी समेत कई संगठनों ने मिलकर खुदीराम बोस स्मारक स्थल से लेकर टावर चौक आक्रोश मार्च निकाला.
इस आक्रोश मार्च में शामिल सभी संगठन ने एकजुट होकर जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए हत्या में शामिल सभी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.
पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों में भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद उठा आक्रोश अभी भी प्रशासन के प्रति बना हुआ है. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि आज रोनोजीत राय की हत्या हुई है कल किसी और की हो जाएगी. प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता वैभव मिश्रा ने कहा कि प्रशासन सिर्फ एसी बैठकर फैसला सुनाने का काम करता है. जनहित के मुद्दों से उसका कोई लेना देना नहीं है.