मुजफ्फरपुर: प्रभात तारा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य मैरी रावत के ट्रांसफर के बाद उनके समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. साथ ही सभी ने ट्रांसफर रोकने की मांग की. लोगों का कहना है कि मैरी रावत का साजिश के तहत ट्रांसफर किया जा रहा है.
बंदी बनाने का आरोप
मैरी रावत का आरोप है कि उन्हें ट्रांसफर की कोई सूचना नहीं दी गई थी. जब वो स्कूल से नहीं गईं तो, उन्हें स्कूल के कमरे में बंदी बनाकर पीटा गया.
"मैरी रावत का 18 तारीख तक ही ट्रांसफर का समय था. लेकिन उन्होंने नए प्रिंसिपल को स्कूल के अंदर आने ही नहीं दिया और कमरे को बंद कर दिया. उसकी चाभी उनके ही पास है. अभी तक चाभी नहीं लौटाया है. जिन लोगों ने स्कूल का ताला तोड़ा है, उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी"- पूष्पा, स्कूल प्रबंधक
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व प्रिंसिपल ट्रांसफर होने के बाद भी नए प्रिंसिपल को चार्ज नहीं दे रही. वहीं पटना से स्कूल प्रबन्धक आईं हैं. जिन्होंने पूरे मामले में हस्तक्षेप किया है. रोड़ेबाजी वाली बात गलत है.