मुजफ्फरपुर: जिले में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज स्थित डाकघर में एक पोस्टमास्टर ने अपने चैंबर में खुद को आग लगा कर आत्महत्या कर ली. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था.
छुट्टी से लौटे थे पोस्टमास्टर
मृत सब पोस्टमास्टर मूल रूप से वैशाली जिले के पातेपुर निवासी थे और यहां मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएनटी कॉलोनी में रहते थे. मिली जानकारी के अनुसार सब पोस्टमास्टर बीते दिनों ही एक महीने की छुट्टी से लौटे थे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.