मुजफ्फरपुर: पांचवें चरण का मतदान जारी है. मुजफ्फरपुर में लोग जबरदस्त तरीके से वोटिंग कर रहे हैं. यहां सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है जो शाम के 6 बजे तक चलेगी.
जिले के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आदर्श मतदान केंद्र पर लोगों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग चीजें रखी गई हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. वहीं फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी सम्मानित किया जा रहा है. यहां विकलांगों के लिए भी खासा इंतजाम किया गया है.
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र
- कुल मतदाता- 17 लाख 27 हजार 779
- कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 2 हजार 17
- कुल महिला मतदाता- 8 लाख 7 हजार 730
- थर्ड जेंडर- 32
- कुल मतदान केंद्र- 1 हजार 748
- यहां से NDA के अजय निषाद और महागठबंधन के भूषण चौधरी के बीच मुख्य मुकाबला है