मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब माफिया (Liquor in Muzaffarpur) को पकड़ने गए उत्पाद विभाग की टीम में मातम छा गया है. छापेमारी करने गए एक उत्पाद पुलिस की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई है. सूचनाओं के अनुसार शराब माफिया उत्पाद पुलिस को लेकर बूढ़ी गंडक नदी में कूद गया. वह खुद तैर कर बाहर निकल गया लेकिन उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी नदी में डूब गए. मामला सकरा थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के दरधा पुल का है.
पढ़ें-गोपालगंज में उत्पाद विभाग के लिपिक की संदेहास्पद मौत, वजह की तलाश में जुटी पुलिस
साथी कॉन्स्टेबल ने लगाया आरोप: बता दें कि उत्पाद अधीक्षक पर मृतक जवान के साथी कॉन्स्टेबल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि नौकरी के डर से छुट्टी के बाबजूद दीपक छापेमारी में गया था और हुई मौत हो गई. उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने व्हाटसप ग्रुप में लिखा था कि जो जवान नहीं आएगा उसकी कल बर्खास्तगी होगी. इसी डर से छुट्टी होने के बाद भी दीपक को काम पर आना पड़ा था.
नदी से फरार शराब माफिया: पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी स्थित दरधा पुल का है. पुलिस वहां पर दरधा इलाके में शराब तस्करों को लेकर छापेमारी करने गई थी. वहीं छुट्टी के बाद आज दीपक और अन्य कई जवानों को किसी काम से सिवान जाना था. हालांकि इससे पहले ही दीपक की नदी में डूबने से मौत हो गई. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा दिया गया है. घटना के बाद से जवान के घर में मातम पसरा हुआ है सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.