मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला (attack on police team in Muzaffarpur ) का मामला सामने आया है. प्राप्त सूचना के अनुसार मनियारी थाना क्षेत्र के केरमा गांव में एक केस के अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी. पुलिस जब वहां पहुंची तब उस घर में नामजद अभियुक्त था. जैसे ही पुलिस की टीम घर में घुसकर उसे दबोचने की कोशिश की, वैसे ही परिवार वालों ने पुलिस की टीम का विरोध किया और हमला पर उतारू हो गए. किसी तरह जान बचाकर पुलिस की टीम अपने आप को सुरक्षित करना ही बेहतर समझी.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: बलि पूजा रोकने गई पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, 5 जवान घायल
जान बचाकर भागी पुलिस टीमः अन्य थाने की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई, कि इस तरह का मामला हुआ है. जिसके बाद मनियारी थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार और दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए, लेकिन तब तक स्थानीय स्तर पर किसी तरह से समझा-बुझाकर लोगों ने आक्रोशित को शांत करा दिया. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और लाठीडंडा लेकर खदेड़ने वाली एक महिला को पुलिस ने डिटेन कर अपने साथ लेकर थाना निकल गयी.
सरकारी केस में बाधा डालने का आरोपः प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी केस में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था. उसी केस में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. तभी पुलिस पर हमला कर घर वालों ने आरोपित को भगा दिया. वहीं पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि पूरे मामले की तहकीकात चल रही है. दोषी कोई भी होगा बख्शा नहीं जाएगा. एक महिला को मौके से डिटेन किया गया है. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं परिजनों ने भी कई गंभीर आरोप पुलिस की टीम पर लगाया है.
बिना सर्च वारंट घर में घुसने का पुलिस पर लगाया आरोपः परिजनों का कहना है कि बिना किसी वारंट के ही पुलिस पकड़ने आ जाती है और जबरन घर परिवार वालों के साथ अभद्रता करने लग जाती है. इस कारण से थोड़ा विरोध हुआ है. बिना किसी सर्च वारंट के घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया था. तभी हल्का विरोध हुआ है और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई है. जबरदस्ती घर से एक महिला को पुलिस लेकर चली गई है. जबकि उसका कोई दोष नहीं था.
"पूरे मामले की तहकीकात चल रही है. दोषी कोई भी होगा बख्शा नहीं जाएगा. एक महिला को मौके से डिटेन किया गया है. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई होगी" - अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी