मुजफ्फरपुर:- जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक में अवैध रूप से बालू का खनन करते हुए पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रैक्टर और जेसीबी को जब्त कर लिया है. ठेकेदार रैनी निवासी संजय राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: छपरा: अवैध बालू खनन के खिलाफ DM ने की कार्रवाई, 5 ट्रक जब्त
क्षेत्र मे दबंगई के चलते कराते हैं अवैध खनन
गौरतलब है कि सकरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि बूढ़ी गंडक से अवैध खनन का काम चल रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर, जेसीबी और ट्रक को पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि बूढ़ी गंडक में अवैध खनन करने वालों का गिरोह है. यह गिरोह अपने-अपने क्षेत्र मे दबंगई के चलते बालू मिट्टी का खनन करवाते हैं. आपको बता दें कि बालू को पांच सौ रुपए प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से बेचा जाता है.
वर्षों से चल रहा है अवैध खनन का खेल
आपको बता दें कि तथाकथित ठेकेदार वर्षों से मुंहमांगी रकम लेकर मिट्टी की कटाई कर उसकी बिक्री करते हैं. इस धंधे में किसी दूसरे की इंट्री नहीं है. पूर्व मे भी अवैध खनन की शिकायत होती थी लेकिन कार्रवाई नहीं होती थी. पुलिस का कहना है कि अवैध खनन से लाखों रुपये के राजस्व की क्षति होती है.