मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में साहेबगंज थानाध्यक्ष राजेश रंजन की कार हादसे का शिकार हो गई. साहेबगंज थानाध्यक्ष राजेश रंजन कार में सवार होकर शहर से थाना जा रहे थे, इसी दौरान कार ने एक मैजिक और ठेला में टक्कर मार दी. इस घटना में थानाध्यक्ष की कार क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, हालांकि पुलिस के समझाने पर लोग शांत हो गए.
यह भी पढ़ेंः Accident in Patna: स्टंट के चक्कर में बाइक सवार 2 छात्रों की मौत, बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान कार से टक्कर
फुलवरिया चौक की घटनाः घटना जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया की है. एक लग्जरी कार से एक के बाद एक दो दुर्घटना हो गई, जिसमें एक पिकअप मैजिक और दूसरा ठेला में टक्कर हो गई. दुर्घटना होने वाली कार में जिले के साहेबगंज के थानाध्यक्ष राजेश रंजन बैठे थे, जो किसी काम से शहर की ओर से अपने थाना साहेबगंज जा रहे थे. इसी क्रम में बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक के समीप यह दुर्घटना हुई.
स्थानीय स्तर पर मामला सुलझायाः दुर्घटना के बाद लोगों में थोड़ा क्रोध जरूर दिखा, लेकिन स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझा लिया गया. कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. फुलवरिया चौक पर थोड़ी देर रुकने के बाद थानाध्यक्ष व अन्य लोग मामला को सुलझा कर पुनः निकल गए. पूछे जाने पर बरूराज थाना अध्यक्ष संजय कुमार दुबे ने कहा कि अब तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद गश्ती दल को भेजा गया था, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला है.
कोई हताहत नहींः घटना के बाद किसी ने दुर्घटनाग्रस्त कार का वीडियो बना लिया है. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. दुर्घटना के मामले में पूछे जाने पर साहेबगंज थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने इसकी पुष्टि की है. कहा कि एक परिचित की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, कोई विशेष बात नहीं है. अचानक सामने गाड़ी आने के कारण घटना हुई है. इसमें किसी को कोई हताहत नहीं हुई है.
"एक परिचित की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. किसी को कोई हताहत नहीं हुई है. मामला को स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया गया है. कार क्षतिग्रस्त हुई है. अचानक से सामने गाड़ी आने के कारण हादसा हुआ है." - राजेश रंजन, थानाध्यक्ष, साहेबगंज