मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सेंट्रल पार्क होटल में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जिनके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज इशारा करती है कि हत्या के पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था और इस विवाद को लेकर मनीष ने पहले नर्तकी रानी को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी खत्म कर लिया.
ये भी पढ़ें: शेखपुरा: साइबर ठग ने SKR कॉलेज के खाते से उड़ाए 20 लाख, निकासी के दौरान पकड़ा गया आरोपी
सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग
सीसीटीवी फुटेज में दोनों प्रेमी जोड़े आपस में झगड़ते नजर आये हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है. मुजफ्फरपुर के अघोरियो बाजार स्थित होटल सेंट्रल पार्क में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस को होटल के सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसमें होटल में प्रेमी जोड़े के प्रवेश से लेकर होटल के लॉन में आपस में उलझने तक के वीडियो साफ नजर आ रहे हैं.
होटल से मिला था शव
होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस ने इस प्रकरण में होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 8 फरवरी को मुजफ्फरपुर के एक होटल से संदिग्ध हालात में दो प्रेमी जोड़े का शव बरामद किया था.