मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिकंदपुर ओपी स्थित गंडक नदी में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि बुधवार तड़के सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में शव को देखा. नदी में अज्ञात के शव की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हत्या की आशंका
मामले की जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र 40 वर्ष के करीब लग रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. चेहरे पर लगे खून के धब्बों से, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.