मुजफ्फरपुर: गायघाट थाना क्षेत्र के भूसरा मण गांव में एक कट्ठा जमीन पर तस्करों ने लाखों की कमाई करने के लिए गांजा की फसल लगा रखी थी. जिससे ये लोग लाखों की कमाई करते. लेकिन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और गांजे की फसल को काट कर आग के हवाले कर दिया. इस मामले में तस्कर भगवान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: गया: अफीम की खेती के विनिष्टिकरण के दौरान 38.5 किलो गांजा बरामद
गांजा की खेती
भूसरा इलाके में स्थित भगवान सिंह के माध्यम से गांजे की खेती करने की सटीक सूचना गायघाट के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अमित कुमार को मिली. जिसके बाद डीएसपी के निर्देश पर नेतृत्व में टीम गठित की गई. उक्त टीम में सीओ राघवेन्द्र राघवन समेत अधिकारी को शामिल किया गया. ये टीम उक्त गांव पहुंची. जहां भारी पैमाने पर गांजा की खेती देखकर पुलिस पदाधिकारी भी चौंक गए.
ये भी पढ़ें: 47 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट, मौके से 55.8 किलो गांजा बरामद
पुलिस ने खेत किया नष्ट
पुलिस जवानों की मदद से गांजे की फसल को काटकर एक जगह किया गया. इसके बाद आग लगा दी गई. उक्त टीम में एसआई नरेन्द्र कुमार, एएसआई विनोद कुमार, अंचल कार्यालय के एक कर्मचारी शामिल रहे. सूत्रों के अनुसार, सरकारी जमीन पर अवैध रूप से गांजे की खेती का कारोबार काफी दिनों से फल-फूल रहा था.