ETV Bharat / state

'मुन्ना भाई' का जुगाड़ खुद पर पड़ा भारी, कान में दर्द हुआ तो खोल दिया राज

केंद्र अधीक्षक की मानें तो धनंजय लगातार कुछ हलचल कर रहा था. जैसे ही उसके पास तलाशी के ली गई. तो उसने ब्लुटुथ डिवाइस को कान के और अंदर घुसा दिया.

पकड़ा गया मुन्ना भाई
पकड़ा गया मुन्ना भाई
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 12:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर जिला स्कूल को केंद्र बनाया गया था. इस केंद्र में परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई ने नकल की जो तरकीब निकाली, वो उसपर ही भारी पड़ गई. इसके बाद, जब उसके कान में तेज असहनीय दर्द हुआ. तो उसका राज खुल गया.

दरअसल, रविवार को आयोजित हुई परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी धनंजय कुमार अपने कान में ब्लूटुथ डिवाइस लगाकर प्रश्न पत्र को आसानी से हल कर रहा था. इस दौरान दूसरी तरफ से आवाज न आने पर उसने डिवाइस को जोर से कान के अंदर घुसा दिया. ये डिवाइस इतनी अंदर चली गई कि उसके कान में दर्द होने लगा.

मुजफ्फरपुर से खास रिपोर्ट

केंद्र अधीक्षक ने धर दबोचा
दूसरी तरफ केंद्र अधीक्षक की मानें तो धनंजय लगातार कुछ हलचल कर रहा था. जैसे ही उसके पास तलाशी के लिए गये. तो उसने ब्लुटुथ डिवाइस को कान के और अंदर घुसा दिया. इस वजह से उसके कान में दर्द होने लगा. फिलहाल, उसे पुलिस को सौंप दिया गया है.

एसकेएमसीएच रेफर
पुलिस हिरासत में धनंजय का इलाज पहले तो सदर अस्पताल में करवाया गया. लेकिन यहां कान से डिवाइस निकालने की मशीन न होने के कारण उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर केंद्राधीक्षक रूपक कुमार ने धनंजय के खिलाफ मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने पीठ पर शर्ट के नीचे टेप मारकर इयरफोन को लगाये हुआ था.

कान में फंसा ब्लूटूथ डिवाइस
कान में फंसा ब्लूटूथ डिवाइस

हो सकता है बड़े रैकेट का भंडाफोड़
पूछताछ में पता चला है कि रविवार को जिला स्कूल केंद्र से पकड़े गए धनंजय का भी पटना के रैकेट से तार जुड़ा है. उससे पूछताछ में कई बातों की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि उसकी निशानदेही पर अन्य संलिप्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर जिला स्कूल को केंद्र बनाया गया था. इस केंद्र में परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई ने नकल की जो तरकीब निकाली, वो उसपर ही भारी पड़ गई. इसके बाद, जब उसके कान में तेज असहनीय दर्द हुआ. तो उसका राज खुल गया.

दरअसल, रविवार को आयोजित हुई परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी धनंजय कुमार अपने कान में ब्लूटुथ डिवाइस लगाकर प्रश्न पत्र को आसानी से हल कर रहा था. इस दौरान दूसरी तरफ से आवाज न आने पर उसने डिवाइस को जोर से कान के अंदर घुसा दिया. ये डिवाइस इतनी अंदर चली गई कि उसके कान में दर्द होने लगा.

मुजफ्फरपुर से खास रिपोर्ट

केंद्र अधीक्षक ने धर दबोचा
दूसरी तरफ केंद्र अधीक्षक की मानें तो धनंजय लगातार कुछ हलचल कर रहा था. जैसे ही उसके पास तलाशी के लिए गये. तो उसने ब्लुटुथ डिवाइस को कान के और अंदर घुसा दिया. इस वजह से उसके कान में दर्द होने लगा. फिलहाल, उसे पुलिस को सौंप दिया गया है.

एसकेएमसीएच रेफर
पुलिस हिरासत में धनंजय का इलाज पहले तो सदर अस्पताल में करवाया गया. लेकिन यहां कान से डिवाइस निकालने की मशीन न होने के कारण उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर केंद्राधीक्षक रूपक कुमार ने धनंजय के खिलाफ मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने पीठ पर शर्ट के नीचे टेप मारकर इयरफोन को लगाये हुआ था.

कान में फंसा ब्लूटूथ डिवाइस
कान में फंसा ब्लूटूथ डिवाइस

हो सकता है बड़े रैकेट का भंडाफोड़
पूछताछ में पता चला है कि रविवार को जिला स्कूल केंद्र से पकड़े गए धनंजय का भी पटना के रैकेट से तार जुड़ा है. उससे पूछताछ में कई बातों की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि उसकी निशानदेही पर अन्य संलिप्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Intro:मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के जरिये नकल करते परीक्षार्थी धनंजय कुमार को केंद्राधीक्षक ने पकड़ लिया. वह पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाने के पानसूही निवासी विनोद यादव का पुत्र है. पकड़ाने के बाद धनंजय ने डिवाइस को छुपानी चाही. लेकिन कान के अंदर डिवाइस फंस गया

 Body:मुजफ्फरपुर जिला स्कूल में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के जरिये नकल करते परीक्षार्थी धनंजय कुमार को केंद्राधीक्षक ने पकड़ लिया. वह पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाने के पानसूही निवासी विनोद यादव का पुत्र है. पकड़ाने के बाद धनंजय ने डिवाइस को छुपानी चाही.  लेकिन, वह उसके कान में अंदर घुस गया. कान में ब्लूटूथ डिवाइस घुसने के बाद वह दर्द से रोने लगा. सदर अस्तपाल व एसकेएमसीएच ले जाकर पुलिस ने उसके कान से डिवाइस निकलवाने की कोशिश की. लेकिन, डॉक्टरों को सफलता नहीं हासिल हुई.
देर शाम दर्द की दवा देने के बाद उसे वापस थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया गया. मामले को लेकर केंद्राधीक्षक रूपक कुमार ने धनंजय के खिलाफ मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने पीठ पर शर्ट के नीचे टेप मारकर इयरफोन को लगाये हुआ था.
बाइट :- निसार अहमद मिठनपुरा थाना पदाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर ।Conclusion:पूछताछ में पता चला है कि रविवार को जिला स्कूल केंद्र से पकड़े गए धनंजय का भी पटना के रैकेट से तार जुड़ा है। उससे पूछताछ में कई बातों की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसकी निशानदेही पर अन्य संलिप्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.