मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री सुमित सिंह पहुंचे. उन्होंने शहर के ऐतिहासिक लंगट सिंह कॉलेज ( Langat Singh College ) के तारामंडल वेधशाला का मुआयना किया. उन्होंने सभी को इसके जीर्णोद्धार का भरोसा दिलाया है. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट मैच का भी उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से मिले.
यह भी पढ़ें- मंदिरी नाले के सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कर अचानक साइट पर दिखे सीएम नीतीश, अफसरों को दिए निर्देश
ऐतिहासिक लंगट सिंह महाविद्यालय के तारामंडल और वेधशाला का निरीक्षण बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री सुमित सिंह ने किया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय सहित कॉलेज के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. प्राचार्य ने मंत्री को कॉलेज भ्रमण कराया. कॉलेज पहुंचकर मंत्री ने महात्मा गांधी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और बाबू लंगट सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस दौरान मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि लंगट सिंह महाविद्यालय बिहार का एक ऐतिहासिक धरोहर है. इस धरोहर का संरक्षण करना हमलोगों का कर्तव्य है. हमारा प्रयास रहेगा कि इसे ऐतिहासिक धरोहर घोषित की जाए. इसके रखरखाव का विशेष ख्याल रखा जाए. इस दौरान प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने कहा कि मंत्री सुमित सिंह के आगमन से अब तारामंडल और वेधशाला के जीर्णोद्धार में सहयोग मिलेगा. कॉलेज भ्रमण के पश्चात मंत्री सुमित सिंह ने कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में एलएस कॉलेज vs मुजफ्फरपुर 11 टीम के खिलाड़ियों से मिलकर हौसला अफजाई की.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP