मुजफ्फरपुरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चंपारण यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में जिस गया प्रसाद सिंह के आवास पर ठहरे थे. उस स्थल को अब जिला प्रशासन ने संरक्षित करते हुए संग्रहालय का रूप देने की पहल शुरू कर दिया है. जल्द ही गांधी जी की याद को समेटे ऐतिहासिक भवन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. जिसके लिए जिला अधिकारी ने मौका मुआयना किया.
चंपारण आंदोलन के दौरान रूके था गांधी जी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चंपारण यात्रा के दौरान 4 दिनों तक मुजफ्फरपुर में गया प्रसाद सिंह के यहां रूके थे. उस दौरान चंपारण यात्रा की रणनीति की रूपरेखा भी यहीं से तैयार हुई थी. उनकी यादें मुजफ्फरपुर से जुड़ी हुई है. गांधी जी जिस भवन में रूके थे उसको ऐतिहासिक संग्रहालय बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कराया जाएगा.
भवन का होगा जीर्णोद्धार
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह आज स्वयं उस मकान का निरीक्षण किये जहां गांधी जी रूके थे. उन्होंने गया प्रसाद सिंह के परिजनों से मुलाकात कर इसकी चर्चा की. संबंधित भवन के जीर्णोद्धार के साथ-साथ उसके बगल में कार्यालय निर्माण को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. एवं इस संबंध में भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. जिला अधिकारी के साथ जिला के अन्य पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियन्ता, भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सहायक उप प्रबन्धक, वास्तुकार आदि शामिल रहे.