ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा, मिला समाधान का आश्वासन

मुजफ्फरपुर नगर निगम की लापरवाही के कारण जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने सड़क जामकर बवाल काटा. लोगों ने जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की. वहीं, मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त और एसडीएम ने 20 दिनों के अंदर समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

People protested due to water logging problem in Muzaffarpur
People protested due to water logging problem in Muzaffarpur
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:09 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में नगर निगम के लापरवाही के कारण वार्ड नंबर-2 के मोहल्लेवासी काफी परेशान हैं. ये लोग 5 वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. इस परेशानी की वजह से मोहल्लेवासियों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर शहर के मेन रोड को एनआईटी गेट के पास जाम कर दिया और समस्या से निजात दिलाने की मांग करने लगे.

गुस्साए लोगों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से जलजमाव की समस्या से मोहल्लेवासी जूझ रहे हैं. कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई सुधि लेने तक को तैयार नहीं है. इसी कारण से हमें अपनी बात मनवाने के लिए थक हार कर सड़क पर उतरना पड़ा.

People protested due to water logging problem in Muzaffarpur
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते मोहल्लावासी

'लिखित शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई'
इस मौके पर वार्ड नंबर- 2 के पार्षद के पति और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरि मोहन चौधरी ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार नगर निगम से लिखित शिकायत की गई. लेकिन मेयर और नगर आयुक्त ने कोई संज्ञान नहीं लिया. अलाम यह है कि यहां को लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं.

पेश है रिपोर्ट

20 दिनों के अंदर समस्या के समाधान का आश्वासन
जाम और हंगमा की सूचना मिलते ही एसडीएम कुंदन के साथ नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने 20 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया. गौरतलब है कि नगर निगम के वार्ड नंबर- 2 में खुले नाले से पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है. इससे लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है.

मुजफ्फरपुर: जिले में नगर निगम के लापरवाही के कारण वार्ड नंबर-2 के मोहल्लेवासी काफी परेशान हैं. ये लोग 5 वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. इस परेशानी की वजह से मोहल्लेवासियों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर शहर के मेन रोड को एनआईटी गेट के पास जाम कर दिया और समस्या से निजात दिलाने की मांग करने लगे.

गुस्साए लोगों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से जलजमाव की समस्या से मोहल्लेवासी जूझ रहे हैं. कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई सुधि लेने तक को तैयार नहीं है. इसी कारण से हमें अपनी बात मनवाने के लिए थक हार कर सड़क पर उतरना पड़ा.

People protested due to water logging problem in Muzaffarpur
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते मोहल्लावासी

'लिखित शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई'
इस मौके पर वार्ड नंबर- 2 के पार्षद के पति और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरि मोहन चौधरी ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार नगर निगम से लिखित शिकायत की गई. लेकिन मेयर और नगर आयुक्त ने कोई संज्ञान नहीं लिया. अलाम यह है कि यहां को लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं.

पेश है रिपोर्ट

20 दिनों के अंदर समस्या के समाधान का आश्वासन
जाम और हंगमा की सूचना मिलते ही एसडीएम कुंदन के साथ नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने 20 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया. गौरतलब है कि नगर निगम के वार्ड नंबर- 2 में खुले नाले से पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है. इससे लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.