मुजफ्फरपुर : जिले में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल 108 लोग अभी भी जिला प्रशासन के राडार से गायब है. जलसे में शामिल संदिग्धों की सुराग पाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोग लगातार माथापच्ची कर रहे है.
जमात से जुड़े लोगों को ढूंढने में जुटी इंटेलिजेंस इकाई
बिहार सरकार की ओर से मिले सूची के आधार पर दिन में कई बार मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने पर भी जमात से जुड़े लोग मोबाइल कॉल को नहीं पिक कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और राज्य की इंटेलिजेंस इकाई ऐसे लोगों को ढूंढने में जुट गई है.
प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे जमाती
दरअसल, जमात में शामिल हुए सभी लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए थे. ऐसे में कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य विभाग इन सभी की स्क्रीनिंग जांच करना चाह रहा है. लेकिन ये सभी लोग मोबाइल फोन ही नहीं उठा रहे हैं और नाही प्रशासन का सहयोग कर रहे है. यही बात मुजफरपुर जिला प्रशासन को काफी परेशान कर रही है. ऐसे में इन सभी गायब जमाती की तलाश में पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी रात दिन एक किये हुए है.