मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया है. जिसके बाद दूसरे राज्यों में कमाने-खाने वाले लोगों के सामने मुसीबत आन पड़ी है. लोग कैद हो गए हैं. लॉक डाउन की मार झेल रहे ऐसे ही कुछ लोगों ने एक वीडियो भेजकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल, तमिलनाडु के त्रिपुर स्थित एक रेडीमेड गारमेंट की फैक्ट्री बंद होने के कारण बिहार के सैकड़ों मजदूर वहां फंस गए हैं. ये मजदूर बिहार के मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई और सीतामढ़ी के हैं जो वहां अपने परिवार-बच्चों के साथ फंस गए हैं. उन्होंने व्हाट्सएप वीडियो संदेश भेजकर सरकार और जिला प्रशासन से अपने घर वापसी की मदद मांगी है.
200 के आसपास है मजदूरों की संख्या
जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा में फंसे लोगों की संख्या 200 के आसपास बताई जा रही है. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी कपड़ा सिलाई कंपनी में ठेकेदारी पर मजदूरी का काम करते थे. लॉक डाउन के दौरान कंपनी बंद हो गई. पहले इनकी साप्ताहिक पेमेंट होती थी. लेकिन कंपनी के बंद हो जाने के कारण इनके सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो रही है.
वीडियो संदेश के जरिए दी पूरी डिटेल
- पता- 115A, खेतम पालियम
- ग्राम- पिचम पलिया पुदुर, त्रिपुर तमिलनाडु,
- पिन- 641602
- संपर्क हेतु मोबाइल नंबर- 9092174914, 7708143089, 9788345701, 9087924967