मुजफ्फरपुर: जिले के हथौड़ी थाना अंतर्गत एक नाशी में शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी में तैरते शव को नाशी (मन) से बरामद किया. शव की पहचान ताराजीवर गांव के सुशील सहनी के रुप में हुई.
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला
हथौड़ी पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज रही थी, तभी हत्यारों पर कार्रवाई को लेकर आक्रोशीत लोगों ने पुलिस जीप का घेराव कर लिया. फिर बीच बचाव और कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रभारी थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई पता चलेगी.
मृतक शहर में चलाता था रिक्शा
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए ताराजीवर मठ के पीछे मन की तरफ गए थे, तभी पानी में तैरता शव दिखा. शोर मचाने पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. परिजनों के मुताबिक युवक गुरुवार को सुबह घर से शहर के लिए निकला था, लेकिन शाम तक नहीं लौटा. परिवारवालों ने समझा कि शहर में रह गया होगा. शहर में वह रिक्शा चलाता था. शुक्रवार की सुबह उसकी लाश बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक मृतक का दोनों पैर गमछा से बंधा था. सीने पर जख्म के निशान थे. आंख एवं पेट पर भी जख्म था.
पूछताछ के लिए दो लोग हिरासत में
मृतक की पत्नी अंजु देवी ने पुलिस को नरमा पश्चिमी निवासी रामबाबू सिंह और उसके बेटे पर संदेह जताया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लिया. घटना को लेकर पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है. डीएसपी पश्चिमी कृष्णमोहन प्रसाद ने थाना पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली एवं प्रभारी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.