मुजफ्फरपुर: जिले के कटरा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत के बाद नए पदस्थापित थाना अध्यक्ष ललित कुमार के द्वारा कटरा थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान तमाम प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि को आमंत्रण किया गया है. आमंत्रण के दौरान थाना अध्यक्ष के द्वारा कई दिशा-निर्देश भी दिए गए.
यह भी पढ़ें - गोपालगंजः लग्जरी बस से 240 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, बस मालिक समेत चार गिरफ्तार
जनप्रतिनिधियों से की गई चर्चा
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस भी लगातार छापेमारी कर इन शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर रही है. शराबबंदी पर सख्ती से लागू करने को लेकर सभी प्रतिनिधियों को मोबाइल फोन से गुप्त सूचना देने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें - मसौढ़ी में 200 लीटर देसी शराब के साथ ऑटो जब्त
भूमि विवाद से जुड़े मसले को सरपंच करें निपटारा
साथ ही बैठक में सरपंच को यह दिशा निर्देश दिया कि पंचायत में जितने भी भूमि विवाद से अगर मामला आता है, उसे पंचायत में ही सुलझाया जाए. इससे पुलिस ज्यादा से ज्यादा समय अपराधियों और शराब कारोबारियों को पकड़ने में लगाएगी. पंचायत में अगर मामला नहीं सुलझ पाता है तो ही उसे सूचना देकर थाने पर भेजा जाए.