मुजफ्फरपुर: जिले के औराई पीएचसी में ऑक्सीजन की कमी से एक महिला की हालत नाजुक हो गई. जिसके बाद डॉक्टर ने महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि पीएचसी में अक्सर प्रभारी गायब रहते हैं और पेशेंट की देखभाल भी ठीक ढंग से नहीं होती है.
औराई पीएससी की खराब हालत
परिजन बीटन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि औराई पीएससी की व्यवस्था ठीक नहीं है. ज्यादातर मरीज को यहां से रेफर कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि औराई पीएचसी में डॉक्टर ठीक से ड्यूटी नहीं करते और महीने में 10 दिन ही रहते हैं. ऐसे में इनकी खोजबीन करने वाला कोई नहीं है.
ज्यादातर पेशेंट को कर देते हैं रेफर
वहीं, डॉक्टरों के अस्पताल से गायब रहने पर ज्यादातर पेशेंट को मुजफ्फरपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि औराई पीएससी सिर्फ नाम के लिए है, काम यहां कुछ नहीं हो पाता है. जिसकी वजह से मरीज और उनके परिजनों में काफी आक्रोश है.