मुजफ्फरपुर: वित्तरहित शिक्षकों द्वारा वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को लंगट सिंह महाविद्यालय में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
2012 से अनुदान लंबित
वित्तरहित शिक्षकों ने बताया कि पिछले कई महीनों से इस को लेकर आंदोलन चल रहा है. बिहार सरकार ने 2012 के बाद से अभी तक अनुदान नहीं दिया है. शिक्षकों का कहना है कि अनुदान राशि बहुत अधिक नहीं होती है. ताकि उससे हमारा घर ठीक से चल सके. लेकिन सरकार वह अनुदान भी समय पर नहीं देती है.
पैसे के आभाव में नहीं पढ़ पा रहे हमारे बच्चे
उन्होंने कहा कि हम लोग वेतनमान की मांग कर रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द हमें वेतनमान मिले. हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो रही हैं. पैसो की कमी से वित्तरहित शिक्षक अपने बाल बच्चों को ठीक से पढ़ा नहीं पा रहे है. ऐसे में हम सरकार से गुजारिश करते है कि उन्हें वित्तरहित शिक्षकों के हालत पर गंभीरता से सोचना चाहिए.