मुजफ्फरपुर: लगातार हो रही बारिश के बीच भीषण जलजमाव (Water Logging) संकट को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. शहर की नरकीय हालत के लिए विपक्ष के नेताओं ने फिर सरकार और नगर निगम (Municipal Corporation) पर अपना ठीकरा फोड़ा है. इसको लेकर विपक्ष (Opposition) के विधायकों का एक शिष्टमंडल डीएम से भी मिला.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: जलजमाव ने स्मार्ट सिटी के दावों की खोली पोल, डेंजर जोन में तब्दील कई इलाके
डीएम से मुलाकात कर विपक्षी विधायकों ने जलजमाव की विकट समस्या को लेकर जिला प्रशासन से इस पर ध्यान देने की मांग की. शहर की हालत को लेकर मीनापुर से आरजेडी विधायक मुन्ना यादव (RJD MLA Munna Yadav) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में नर्क से भी बदतर स्थिति है.
आरजेडी विधायक ने कहा कि शहर के लोग अब घर से निकलने में डरते हैं, क्योंकि शहर की सड़कों में गड्ढे इतने हैं कि लोग गड्ढे में गिर जाते हैं. लोगों की गाड़ियां फंस जाती हैं. सरकार और नगर निगम पूरी तरह से फेल है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: डिप्टी सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, जलजमाव की समस्याओं पर चर्चा
वहीं, मुजफ्फरपुर नगर से कांग्रेस के विधायक विजेंद्र चौधरी (Congress MLA Vijender Choudhary) ने कहा कि जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर नगर निगम पर दबाव बनाया जा रहा है. शहर के कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां पर 1 सप्ताह से लेकर 1 महीने से पानी लगा हुआ है. इसको लेकर लगातार हम लोग प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. बारिश से हुए जल जमाव से शहर के सभी प्रमुख गली मोहल्लों की हालत नरक जैसी हो गई है. सड़क से लेकर दुकान और घरों तक सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. जल जमाव की सबसे विकट समस्या मिठनपुरा, कल्याणी चौक, स्टेशन रोड और मोतीझील की है. यहां स्थिति बाढ़ जैसी नजर आ रही है.