मुजफ्फरपुर: कोरोना संकट के बीच मुजफ्फरपुर का एल एस कॉलेज डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये अपने छात्रों तक पहुंच बना रहा है. कॉलेज की तरफ से अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल मुहैया कराने के साथ-साथ प्राध्यापकों का वाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने बताया कि वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
कोरोना को लेकर लॉकडाउन की वजह से मुजफ्फरपुर में सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ है. शैक्षणिक कार्य ठप होने के कारण छात्रों को पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. ऐसे में बिहार विश्वविद्यालय का एलएस कॉलेज प्रशासन इस मुश्किल समय में छात्रों की मदद के लिए आगे आया है.
फेसबुक पेज के जरिये होगी पढ़ाई
कॉलेज प्रबंधन ने फिलहाल ऑनलाइन स्टडी मैटिरियल मुहैया कराना शुरु कर दिया है. यूजीसी के तय मानकों के आधार पर कॉलेज के वेबसाईट और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये ये काम किया जा रहा है. जल्द ही ऑनलाइन क्लास की शुरुआत भी कॉलेज के फेसबुक पेज के जरिये होगी. लर्निंग प्लैटफॉर्म से लेकर यू-ट्यूब चैनल तक से भी छात्रों को अवगत कराया गया है.
सभी संकायों में ऑनलाइन पढ़ाई
कॉलेज के शिक्षक भी अपना वीडियो तैयार कर अपलोड कर रहे हैं. सबसे अहम बात यह है कि कॉलेज प्रबंधन ने अपनी ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत सभी संकायों में की है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने इन सभी बातों की जानकारी दी.