मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना हुई है. जिले के करजा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग के अख्तियारपुर टाली भट्ठा के पास अनियंत्रित होकर एक यात्रियों से भरी हुई ऑटो अचानक पलट गई है. जिससे घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा समेत कुल 4 लोग जख्मी हो गए. मृतक महिला की पहचान करजा थाना क्षेत्र के रौतिनिया निवासी नीलू देवी के रूप में हुई है. महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
पढ़ें-Muzaffarpur Road Accident: तरबूज बेच रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 3 की दर्दनाक मौत
मेडिकल कॉलेज में चल रहा घायलों का इलाज: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची करजा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए कर्जा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सभी चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहीं घटनास्थल पर हुई महिला की मौत के बाद डेड बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
एक महिला की मौत: घायलों में सुमन कुमार, रानी देवी, चंचल कुमारी और सचिन कुमार शामिल है. पूरे मामले को लेकर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि करजा थाना क्षेत्र में एक यात्रियों से भरी ऑटो पलट गई है. इस घटना में एक महिला की मौत हुई है वहीं चार घायल हैं. सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक महिला की डेड बॉडी को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई करजा थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है.
"करजा थाना क्षेत्र में एक यात्रियों से भरी ऑटो पलट गई है. इस घटना में एक महिला की मौत हुई है वहीं चार घायल हैं. सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक महिला की डेड बॉडी को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है." - कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया