मुजफ्फरपुरः सड़क पर बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक (High Speed Truck) ने तीन लोगों के कुचल दिया. मामला जिला के करजा थाना (Karja Police Station) क्षेत्र के मड़वन का बताया जा रहा है. जहां हादसे में एक की मौत हो गई है. पुलसि मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः VIP के प्रचार गाड़ी ने राजभवन के ज्वाइंट सेक्रेटरी के वाहन में मारी टक्कर, शराब के नशे में था ड्राइवर
मुजफ्फरपुर सरैया रोड पर तीन लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढेंः बांका में ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी पुलिस वाहन में मारी जोरदार टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत
वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. हादसे के बाद ट्रक का चालक इस घटना के बाद फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर हंगामे को शांत कराया. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.