मुजफ्फरपुर(बोचहां): जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक निजी स्कूल की बस की टक्कर से वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गई. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचा गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
मृतका की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ गांव निवासी अशर्फी ठाकुर की 55 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में हुई है. वह घर के पास सड़क पार कर रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गई. घटना से आक्रोशत लोगों ने शव के साथ स्कूल पहुंचकर मेन गेट को जामकर दिया. इस दौरान जमकर हंगामा किया गया.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: देखिए JDU विधायक गोपाल मंडल का 'कमर तोड़' डांस
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. उधर, घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.