ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर रात के हंगामे के बाद मुजफ्फरपुर छावनी में तब्दील, CCTV खंगाल रही पुलिस - SSP Jayantkant

मुजफ्फरपुर में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme Protest In Muzaffarpur) को समाप्त करने के लिए बीते रात को कुछ लोगों ने रेलवे लाइन पर जाकर खूब बवाल मचाया. इसी बवाल के बाद पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 4:10 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अग्निपथ योजना का विरोध (Agnipath Scheme Controversy) किया गया. जिले के आम गोला ओवरब्रिज के पास बीते रात रेलवे ट्रैक के पास आकर युवकों की टोली ने हंगामा किया. इन युवकों की तेज आवाज से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस के पहुंचने के पहले ही सारे प्रदर्शन करने वाले युवकों की टोली भाग खड़ी हुई.

पढ़ें- किसी को ड्यूटी ज्वाइन करने जाना था तो किसी को बेटी का एडमिशन, ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान

अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल किया: बता दें, पिछले कई दिनों से पूरे बिहार के जिलों में अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल मचा हुआ था. इसी मामले में कल रात मुजफ्फरपुर जिले के आमगोला ओवरब्रिज के पास कुछ लड़कों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा रेल और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही सारे उपद्रवी युवकों की टोली भाग निकले. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद रेल और जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद एसएसपी, रेल डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया.

"पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी को और तेज करने को कहा गया है. कुछ और नामों को हमलोगों को पता लगा है , उसपर भी हमलोग कार्रवाई कर रहे हैं. किसी भी प्रकार की संदिग्ध मूवमेंट पर हमलोगों के पास जानकारी मिल जा रही है, रेल से भी हमलोग को मदद मिल रहा है, रेलवे डीएसपी, रेलवे एसएचओ से भी मदद मिलती है. कुछ कोचिंग संचालकों का भी नाम आया है. एक के घर पर रेड भी किया गया लेकिन वो घर से फरार है"- जयंतकांत ,एसएसपी मुजफ्फरपुर

पढ़ें-'अग्निपथ' पर सवाल उठाने वाले JDU पर भड़के संजय जायसवाल, कहा- शिक्षा नीति को बेहतर करे सरकार

एसएसपी ने जांच के आदेश दिये: एसएसपी जयंत कांत (SSP Jayantkant) ने कहा कि स्थानीय लोगों और रेल द्वारा सूचना मिलते ही जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इन सारे लोगों से पूछताछ में कई कोचिंग सेंटर के संचालकों की भी संलिप्ता की बात सामने आई है. वहीं पुलिस उन संचालकों से भी पूछताछ करने की कोशिश में जुटी है. संचालकों की संलिप्तता साबित होने के बाद उन पर भी कार्रवाई होगी.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अग्निपथ योजना का विरोध (Agnipath Scheme Controversy) किया गया. जिले के आम गोला ओवरब्रिज के पास बीते रात रेलवे ट्रैक के पास आकर युवकों की टोली ने हंगामा किया. इन युवकों की तेज आवाज से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस के पहुंचने के पहले ही सारे प्रदर्शन करने वाले युवकों की टोली भाग खड़ी हुई.

पढ़ें- किसी को ड्यूटी ज्वाइन करने जाना था तो किसी को बेटी का एडमिशन, ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान

अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल किया: बता दें, पिछले कई दिनों से पूरे बिहार के जिलों में अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल मचा हुआ था. इसी मामले में कल रात मुजफ्फरपुर जिले के आमगोला ओवरब्रिज के पास कुछ लड़कों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा रेल और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही सारे उपद्रवी युवकों की टोली भाग निकले. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद रेल और जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद एसएसपी, रेल डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया.

"पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी को और तेज करने को कहा गया है. कुछ और नामों को हमलोगों को पता लगा है , उसपर भी हमलोग कार्रवाई कर रहे हैं. किसी भी प्रकार की संदिग्ध मूवमेंट पर हमलोगों के पास जानकारी मिल जा रही है, रेल से भी हमलोग को मदद मिल रहा है, रेलवे डीएसपी, रेलवे एसएचओ से भी मदद मिलती है. कुछ कोचिंग संचालकों का भी नाम आया है. एक के घर पर रेड भी किया गया लेकिन वो घर से फरार है"- जयंतकांत ,एसएसपी मुजफ्फरपुर

पढ़ें-'अग्निपथ' पर सवाल उठाने वाले JDU पर भड़के संजय जायसवाल, कहा- शिक्षा नीति को बेहतर करे सरकार

एसएसपी ने जांच के आदेश दिये: एसएसपी जयंत कांत (SSP Jayantkant) ने कहा कि स्थानीय लोगों और रेल द्वारा सूचना मिलते ही जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है. उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इन सारे लोगों से पूछताछ में कई कोचिंग सेंटर के संचालकों की भी संलिप्ता की बात सामने आई है. वहीं पुलिस उन संचालकों से भी पूछताछ करने की कोशिश में जुटी है. संचालकों की संलिप्तता साबित होने के बाद उन पर भी कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.