मुजफ्फरपुर: बिहार में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस महकमा एक्शन में है ( Bihar Police department). पुलिस महकमे के साथ बैठक कर वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) ने सख्त निर्देश दिये और मुजफ्फरपुर में लंबित मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले पांच इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर को एसएसपी ने निलंबित कर दिया. एसएसपी ने शराब कारोबारियों और जघन्य अपराधों में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश थानेदारों को दिया था. वहीं, लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने युवाओं में भरा उत्साह- 'अपने सकारात्मक ऊर्जा को समाज और राष्ट्र की सेवा में लगाएं'
कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले पांच थानेदारों पर एसएसपी जयतकांत ने सिवाईपट्टी थाना के दारोगा अखिलेश्वर पाठक, गायघाट थाना के दारोगा गोपाल प्रसाद, हथौड़ी थाना के जमादार रत्नेश्वर प्रसाद, जमादार सुनील कुमार, साहेबगंज थाना के जमादार बलिराम राजवंशी को निलंबित किया है. उन्होंने कहा कि हैबरुराज थाना क्षेत्र में हुई डकैती कांड काे अंजाम देने वाले अपराधियाें की गिरफ्तारी के लिए संबंधित थानेदाराें को सख्त निर्देश दिया.
बैठक में एसएसपी ने निर्देश दिया की पंचायत चुनाव में वाेट के लिए शराब और रुपये का खेल खेलने वाले संभावित प्रत्याशियों पर पुलिस नजर रखे और ऐसे लोगों को चिन्हित करें. मीटिंग में अहियापुर व सदर इलाके में हाे रही लूटपाट पर एसएसपी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने थानेदार को वारदात राेकने के लिए निर्देश दिये. साथ ही संवेदनशील जगहों पर गश्ती में तेजी लाने को कहा. इसके अलावा जुलाई में जेल से छूटे 300 से अधिक हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखें. लंबित कांडाें के निष्पादन काे 28 में 21 थानेदार पूरा नहीं कर पाये. जिस पर एसएसपी ने नाराजगी जतायी. जिले में लंबित 12 हजार कांडों में से अधिकतर कांडों को जल्द निष्पादित करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- क्या RJD के साथ गठबंधन कर बिहार में सरकार बनाने की तैयारी में है JDU? नीतीश के सांसद ने दिया ये जवाब