मुजफ्फपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनियंत्रित डीएवी स्कूल की बस गड्डे में गिर (school bus accident in muzaffarpur) गई. जिसमें एक स्कूली बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं करीब 6 से ज्यादा बच्चों को हल्की चोट लगी है. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों की मदद से बच्चों को पलटी बस से निकाला गया. सभी स्कूली छात्रों को एंबुलेंस की मदद से पीएचसी में भर्ती कराया गया. सभी बच्चों का इलाज कर सभी को घर भेज दिया गया. घटना कांटी नगर परिषद के किसुनगर के पास की है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: आरपीएफ ने रेलवे टिकट दलाल को दबोचा, 18 हजार नकद और 22 ई- टिकट बरामद
कांटी पीएचसी में बच्चों को कराया गया भर्ती: जिले के कांटी नगर परिषद के किसुनगर में छात्रों को ले जा रही अनियंत्रित डीएवी की गाड़ी अचानक एक गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद गाड़ी में मौजूद स्कूली बच्चो में चीख पुकार मच गई. फिर देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मदद से घायल स्कूली बच्चों को बस से बाहर निकाला गया. एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए कांटी पीएचसी भेजा गया.
परिजन भी पहुंचे मौके पर: स्थानीय लोगों की माने तो बस चालक का गाड़ी से नियंत्रण अचानक खो गया था. जिससे यह दुर्घटना हुई है. करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चों को आंशिक चोट लगी है. घटना के बाद बच्चे काफी डर गए थे. सूचना के बाद मौके पर परिजन भी पहुंचे गये और अपने अपने बच्चों के साथ अस्पताल गए हैं.
"एक निजी स्कूल की गाड़ी गड्ढे में गिरी होने की सूचना मिली है. हादसे की जानकारी ली गयी है. कई बच्चों को आंशिक चोट लगी है. स्थानीय प्रशासन को पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने को कहा गया है."-बृजेश कुमार, एसडीओ पश्चिमी