मुजफ्फरपुरः दुनिया भर में प्लास्टिक कचरे से होने वाले पर्यावरण के नुकसान से बचाव को लेकर अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का सकरा प्रखंड भी एक कदम आगे बढ़ते हुए काम कर रहा है. अब इसी क्रम में आम आदमी को जागरूक करने की दिशा में मुजफ्फरपुर का पहला प्लास्टिक प्रसंस्करण केंद्र (Muzaffarpur first plastic processing center) के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (solid waste management ) को जमीनी रूप दिया जाने लगा है. यह केंद्र न सिर्फ आम आदमी को इस खतरनाक प्लास्टिक से बचने का संदेश दे रहा है, बल्कि यहां शुरू हुआ अभियान जिले के हर पंचायत में चलेगा. ऐसी उम्मीद है कि सकरा प्रखंड जल्द ही प्लास्टिक मुक्त बन जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल पर बैन, खरीदने और बेचने पर लगेगा जुर्माना
सकरा में रिसाइकिल हो रहा प्लास्टिकः मुजफ्फरपुर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्लास्टिक प्रसंस्करण शुरू कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर का पहला प्लास्टिक प्रसंस्करण केंद्र जिले के सकरा प्रखंड के सकरा वाजिद पंचायत कार्यालय के पास बना है. इसका हाल में ही उद्घाटन किया गया था. यह केंद्र अब एक बेहतर अनुभव और परिणाम देने लगा है. पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक यानी के वेस्ट प्लास्टिक यूज का रिसाइकिल किया जा रहा है. सकरा जल्द ही सूबे का पहला प्लास्टिक मुक्त प्रखंड बन जाएगा. यहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को अब अमली जामा पहनाए जाने की कवायद तेज हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा को लेकर अनूठी पहल हो रही है. प्रखंड का सकरा वाजिद पंचायत नए कीर्तिमान रच रहा है. सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी का यहां बेहतर तरीके से अनुपालन हो रहा है.
ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा रोजगारः सकरा के बीडीओ आनंद मोहन ने बताया कि जिले के इस प्रखंड में बनाया गया प्लास्टिक प्रसंस्करण केंद्र अपने आप में एक मिसाल है. यह ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं को भी बढ़ाने वाला है. साथ ही वेस्ट प्लास्टिक का कैसे दूसरे साधन में इस्तेमाल किया जाए, इसको लेकर भी ये अभियान सामाजिक सरोकार के रूप में नजर आने लगा है. सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक के रोक और रोजगार को प्रदान करने के अभियान को मजबूती प्रदान करने का परिणाम भी दिखने लगा है. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं. प्लास्टिक के दूसरे सामग्री का निर्माण कर अपने रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने में लगी हुई हैं. आने वाले समय में यह और भी बेहतर परिणाम देगा और मुजफ्फरपुर जिले का सकरा प्रखंड अपने आप में एक मॉडल साबित होगा. इसको लेकर लगातार हम लोग बेहतर से बेहतर कार्य कर रहे हैं.
''प्रखंड में बनाया गया प्लास्टिक प्रसंस्करण केंद्र अपने आप में एक मिसाल है. यह ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं को भी बढ़ाने वाला है. साथ ही वेस्ट प्लास्टिक का कैसे दूसरे साधन में इस्तेमाल किया जाए, इसको लेकर भी ये अभियान सामाजिक सरोकार के रूप में नजर आने लगा है. आने वाले समय में यह और भी बेहतर परिणाम देगा और मुजफ्फरपुर जिले का सकरा प्रखंड अपने आप में एक मॉडल साबित होगा''- आनंद मोहन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सकरा प्रखंड
ये भी पढ़ेंः पटना: ठोस कचरा प्रबंधन की ऑनलाइन तकनीकी से निगरानी