मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले केंद्र और राज्य की सरकार आम लोगों को लगातार योजनाओं की सौगात दे रही है. इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के कार्यान्वित 4733 करोड़ की लागत से 200 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें मुजफ्फरपुर जिले को पांच बड़ी योजनाओ की सौगात मिली.
जिला समाहरणालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
इन योजनाओं के शिलान्यास को लेकर मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय के सभागार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह, बोचहा की विधायक बेबी कुमारी समेत नगर विकाश मंत्री सुरेश शर्मा भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीए बिहार भवन दिल्ली से इस कार्यक्रम में जुड़े रहे.