ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: रिफाइंड तेल के बीच छिपाकर तस्कर लाए थे 25 लाख की शराब, पुलिस ने किया जब्त

मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के ऊपरी मोड़ के समीप पुलिस ने एक ट्रक पर रिफाइंड तेल की आड़ में लाए जा रहे करीब 200 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. पढ़ें पूरी खबर...

truck
ट्रक
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 4:22 PM IST

मुजफ्फरपुर: जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस (Muzaffarpur Police) एक्टिव हुई है. पुलिस ने जिले में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाई पूरे जिले में तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: जहरीली शराबकांड में राजनीति शुरू, 7 लोगों की हुई थी मौत, कई अभी भी हैं इलाजरत

जिले के औराई थाना क्षेत्र के ऊपरी मोड़ के समीप पुलिस ने एक ट्रक पर रिफाइंड तेल की आड़ में लाए जा रहे करीब 200 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक चालक को भी धर दबोचा है. पकड़े गए अवैध शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है.

देखें वीडियो

"वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. करीब 200 कार्टन अवैध विदेशी शराब के साथ एक ट्रक चालक को पकड़ा गया है. रिफाइंड तेल की आड़ में शराब लाया जा रहा था. आने वाले पंचायत चुनाव में इसे खपाने की तैयारी थी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पकड़े गए चालक से मुख्य शराब तस्कर के बारे में जानकारी ली जा रही है. जल्द ही मुख्य धंधेबाज तक पुलिस पहुंचेगी."- रूपक कुमार, सब इंस्पेक्टर, औराई थाना, मुजफ्फरपुर

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के रूपौली गांव में कथित जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई है. अभी भी विभिन्न जगहों पर करीब दर्जन भर लोग इलाज करवा रहे हैं. दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. एफएसएल की टीम ने सैंपल कलेक्ट किया है. पुलिस को शराब की कई खाली बोतलों के साथ-साथ अन्य सामान मिले थे, जिसे एफएसएल टीम को सौंपा गया है. इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके यहां शराब पार्टी हुई थी. मृतकों में मुन्ना सिंह, अवनीश कुमार सिंह, धीरेश कुमार सिंह, अविनाश कुमार राम, बिपुल शाही, देवेंद्र भगत और हेमंत मिश्रा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 100 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बाहर

मुजफ्फरपुर: जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस (Muzaffarpur Police) एक्टिव हुई है. पुलिस ने जिले में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाई पूरे जिले में तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: जहरीली शराबकांड में राजनीति शुरू, 7 लोगों की हुई थी मौत, कई अभी भी हैं इलाजरत

जिले के औराई थाना क्षेत्र के ऊपरी मोड़ के समीप पुलिस ने एक ट्रक पर रिफाइंड तेल की आड़ में लाए जा रहे करीब 200 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक चालक को भी धर दबोचा है. पकड़े गए अवैध शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है.

देखें वीडियो

"वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. करीब 200 कार्टन अवैध विदेशी शराब के साथ एक ट्रक चालक को पकड़ा गया है. रिफाइंड तेल की आड़ में शराब लाया जा रहा था. आने वाले पंचायत चुनाव में इसे खपाने की तैयारी थी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पकड़े गए चालक से मुख्य शराब तस्कर के बारे में जानकारी ली जा रही है. जल्द ही मुख्य धंधेबाज तक पुलिस पहुंचेगी."- रूपक कुमार, सब इंस्पेक्टर, औराई थाना, मुजफ्फरपुर

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के रूपौली गांव में कथित जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई है. अभी भी विभिन्न जगहों पर करीब दर्जन भर लोग इलाज करवा रहे हैं. दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. एफएसएल की टीम ने सैंपल कलेक्ट किया है. पुलिस को शराब की कई खाली बोतलों के साथ-साथ अन्य सामान मिले थे, जिसे एफएसएल टीम को सौंपा गया है. इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके यहां शराब पार्टी हुई थी. मृतकों में मुन्ना सिंह, अवनीश कुमार सिंह, धीरेश कुमार सिंह, अविनाश कुमार राम, बिपुल शाही, देवेंद्र भगत और हेमंत मिश्रा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 100 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.