मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिसिंग अब और हाईटेक हो गई है. मुजफ्फरपुर पुलिस का आधिकारिक मेल आईडी जारी किया गया है. एसएसपी राकेश कुमार ने जिले के सभी थाना, ओपी, साइबर सेल थाना, डीएसपी, सिटी एसपी और एसएसपी का मेल आईडी के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है. वहीं सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश भी दिया गया है कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को अब डिजिटली काम करना होगा.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर के नए SSP राकेश कुमार ने किया पदत्रभार ग्रहण, आपराधिक घटनाएं होगी चुनौती
आग लोग सीधे मेलकर शिकायत कर सकेंगे : जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र तक सभी थानेदार या पुलिस पदाधिकारी अपने विभागीय काम जैसे छुट्टी लेना, किसी भी चीज की परमिशन सहित अन्य कार्य जो कार्यकलाप से जुड़ा हो और बेहतर पुलिसिंग के ख्याल से सभी को अब डिजिटल काम करना होगा. अधिकारिक मेल आईडी से संबंधित अधिकारी को सीधे मेल कर सकते हैं. इतना ही नहीं यह व्यवस्था आम जनों के लिए भी है, जो कहीं से भी बैठे अपनी शिकायत संबंधित अधिकारी और थाना को मेल कर दर्ज कर सकते हैं.
आवेदन नहीं मिलने की बहाना होगा खत्म: बता दें कि बीते दिनों जिस तरह से पुलिस की व्यवस्था थी कि आवेदन मिलने के बाद या शिकायत रहती थी कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. कार्रवाई नहीं हो रही है. उसमें यह मील का पत्थर साबित होगा. अब थानेदार हो या फिर आमजन, यह शिकायत नहीं कर सकते हैं. हमें जानकारी नहीं है और कार्रवाई नहीं हुई. वहीं विभागीय कामकाज को अब तेजी से निपटाने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी.
57 मेल आईडी और फोन नंबर जारी : कुल मिलाकर एसएसपी राकेश कुमार ने जिले के सभी पदाधिकारी और थाना को मिलाकर 57 मेल आईडी और फोन नंबर जारी किया है. अब आम जनों को शिकायत भेजने के तुरंत बाद पुलिस रिप्लाई करेगी. इसकी पूरी व्यवस्था जिले में पुलिस प्रशासन ने ली है. सख्त निर्देश है कि अगर डिजिटल सवाल-जवाब या शिकायत दर्ज करने सहित विभागीय काम में लापरवाही हुई तो संबंधित पदाधिकारी और अधिकारी पर कार्रवाई भी होगी.
अब बहाना नहीं बना सकेंगे पुलिस पदाधिकारी : पुलिस की इस डिजिटल व्यवस्था से भी नई पुलिसिंग में चार चांद लगेगा और आम लोग ज्यादा परेशान नहीं होंगे. ना ही कोई पदाधिकारी यह बहाना कर सकेंगे कि आवेदन नहीं आया. न आम जन की शिकायत होगी की कार्रवाई नहीं हो रही. सभी की जानकारी अधिकारिक मेल से समयानुसार दी जाएगी. हाल ही में पुलिस ने आम जनों की तुरंत सहायता के लिए डायल 112 का गठन किया है.