मुजफ्फरपुर: कोरोनावायरस के बीच पूरे देश में लॉकडाउन है, जिससे लोग न तो अपने घर से बाहर निकल सकते हैं और न ही वह कहीं आ जा सकते हैं. ऐसे में मुजफ्फरपुर पुलिस लोगो के हौसला को बढ़ाने की आज अनूठी पहल की. पुलिस अधिकारी लोगों के घर जाकर न सिर्फ शुभकामनाएं दी बल्कि बर्थ डे केक भी कटवाया.
मुजफ्फरपुर में लॉक डाउन के दौरान लोग अपने घरों में कैद हैं. वहीं, कोरोना के कारण जन्मदिन मनाने में असक्षम रहने वाले लोगों के बीच पुलिस अधिकारी हौसला बढ़ाने पहुंच रहे हैं. मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुछ ऐसे लोगो का चयन किया जिनका जन्मदिन आज था. जहां, नगर थाना पुलिस के अधिकारियों ने लोगों के घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी और तोहफा भी दिया.
डीजीपी के निर्देश पर नगर थाना की पहल
बता दें कि पुलिस ने इस पहल की शुरुआत पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर किया है. मुजफ्फरपुर में लॉक डाउन के दौरान बर्थडे मनाने की पहल नगर थाना पुलिस की तरफ से की गई है. लॉक डाउन के बीच मुजफ्फरपुर पुलिस लोगों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रही है.