मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार लूट की हो रही घटनाओं के बाद जिला पुलिस ने अपराधियों को दबोचने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है. जिसका असर अब साफ दिखने लगा है. पुलिस के इस प्रभावी अभियान की वजह से पिछले 48 घंटों में आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करी के आरोप में महिला सरपंच और उसके पति को भी गिरफ्तार किया गया है.
48 घंटों में आठ अपराधी गिरफ्तार
यह अपराधी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन आठ कुख्यात अपराधियों को तीन देसी कट्टा के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट की बाइक और 100 लूटे गए मोबाइल भी बरामद किये गए हैं.
''इस अभियान में सरैया में पुलिस ने 80 कार्टन शराब और तकरीबन सात लाख रुपए के साथ एक महिला सरपंच और उसके पति को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान पहली सफलता बोचहा में मिली जहां पर हाईवे में लूटपाट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी सफलता औराई थाना और सकरा में पुलिस को मिली. जहां करीब चार लाख का मोबाइल लूटने वाले तीन अपराधियों को लगभग 100 पीस मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है.'' - जयंत कांत, एसएसपी