ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 3 पिस्टल और 60 गोली के साथ राजवर्धन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार - राजवर्धन हत्याकांड

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के ड्यूक हॉस्टल के छात्र राजवर्धन शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मुन्ना शर्मा और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने तीन लोडेड पिस्टल और 60 गोलियां बरामद की है.

muzaffarpur police
मुजफ्फरपुर पुलिस
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 11:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: छात्र राजवर्धन हत्याकांड (Rajvardhan Murder Case) की जांच कर रही पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी मुन्ना और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से तीन लोडेड पिस्टल और 60 गोलियां मिली हैं.

यह भी पढ़ें- नालंदा से नशे की हालत में हाईप्रोफाइल गर्ल अरेस्ट, बड़े-बड़े नेताओं के साथ शारीरिक संबंध की कबूली बात

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कटरा थाना और सकरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दोनों अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी. अपराधियों के पास से जाली नंबर प्लेट, चोरी की बाइक सहित और कई सामान बरामद किए गए हैं.

"छापेमारी के दौरान कटरा थाना क्षेत्र से मुन्ना कुमार और उसके साथी को पकड़ा गया. इनके पास से 3 लोडेड पिस्टल और करीब 60 गोली बरामद की गई. दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. राजवर्धन हत्याकांड में इनकी तलाश थी. मुशहरी थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में ये लोग भागने में सफल रहे थे. इसके अलावा सकरा थाना क्षेत्र में गोविंद झा नाम के अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. इसके पासे भी एक पिस्टल बरामद किया गया है."- राजेश कुमार, सिटी एसपी

गौरतलब है कि 10 नवंबर 2020 को मुजफ्फरपुर के ड्यूक छात्रवास में रहने वाले छात्र राजवर्धन शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लंगट सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने राजवर्धन के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर काफी दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें- पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं खुला गंगा में मिली लाशों का रहस्य, सिफर रहा जांच का परिणाम

मुजफ्फरपुर: छात्र राजवर्धन हत्याकांड (Rajvardhan Murder Case) की जांच कर रही पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी मुन्ना और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से तीन लोडेड पिस्टल और 60 गोलियां मिली हैं.

यह भी पढ़ें- नालंदा से नशे की हालत में हाईप्रोफाइल गर्ल अरेस्ट, बड़े-बड़े नेताओं के साथ शारीरिक संबंध की कबूली बात

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कटरा थाना और सकरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दोनों अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी. अपराधियों के पास से जाली नंबर प्लेट, चोरी की बाइक सहित और कई सामान बरामद किए गए हैं.

"छापेमारी के दौरान कटरा थाना क्षेत्र से मुन्ना कुमार और उसके साथी को पकड़ा गया. इनके पास से 3 लोडेड पिस्टल और करीब 60 गोली बरामद की गई. दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. राजवर्धन हत्याकांड में इनकी तलाश थी. मुशहरी थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में ये लोग भागने में सफल रहे थे. इसके अलावा सकरा थाना क्षेत्र में गोविंद झा नाम के अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. इसके पासे भी एक पिस्टल बरामद किया गया है."- राजेश कुमार, सिटी एसपी

गौरतलब है कि 10 नवंबर 2020 को मुजफ्फरपुर के ड्यूक छात्रवास में रहने वाले छात्र राजवर्धन शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लंगट सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने राजवर्धन के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर काफी दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें- पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं खुला गंगा में मिली लाशों का रहस्य, सिफर रहा जांच का परिणाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.