मुजफ्फरपुर: जिले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मची है. दूसरी ओर जहरीली शराब के शिकार कुछ और लोग सामने आए हैं. दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) मुजफ्फरपुर में भर्ती किया गया है.
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला: SSP से मिला RJD का प्रतिनिधिमंडल, पीड़ितों को इंसाफ देने की मांग
सूचना मिलने पर डीएम प्रणव कुमार सोमवार देर शाम एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों से शराब मामले से जुड़ी जानकारी ली. इसके बाद डीएम ने कहा कि अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है.
"इस मामले में जो भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो इलाके में शराब बनाते हैं. लगातार छापेमारी चल रही है. 50 लीटर से अधिक शराब बरामद हुआ है."- प्रणव कुमार, डीएम, मुजफ्फरपुर