मुजफ्फरपुर: ठंड के मौसम में जिले में लगातार करोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब एक बार फिर से शहर के पार्क बंद होने लगे हैं. मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन जुब्बा साहनी पार्क और सिटी पार्क को अगले आदेश तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया है.
नगर निगम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. अगली सूचना जारी होने तक यह आदेश प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही शहर में कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए नगर निगम सतर्क हो गई है. नगर निगम ने घनी आबादी वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले में प्रतिदिन हो रहे कोरोना जांच में 25 से 30 नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कोरोना के 210 एक्टिव मरीज हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले के 10500 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.