मुजफ्फरपुर: जिले के औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव के ज्ञानी मांझी की हरियाणा में हत्या कर दी गई. वह हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा में रहकर मजदूरी करता था. बदमाशों ने हत्या कर उसके शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया.
ये भी पढ़ेंः प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार
ज्ञानी मांझी हरियाणा में एक आरा मिल में मजदूरी किया करता था. पूरा परिवार वही रहता था. ज्ञानी की पत्नी राधिका देवी होली मनाने बच्चों के साथ गांव आ गई थी. ज्ञानी और एक बच्चा हरियाणा में ही था. अचानक बेटे ने राधिका को फोनकर ज्ञानी की हत्या की सूचना दी. उसके बाद ये लोग हरियाणा गए.
'होली पर ज्ञानी को मालिक ने 20-30 हजार रुपये दिए थे. मुझे आशंका है कि उसी पैसे के लोभ में किसी ने उसकी हत्या कर दी. हरियाणा में हमलोगों से जबरन शव का दाह संस्कार करवाया गया. अब रोजी-रोटी पर भी आफर आ गई है. समझ नहीं आ रहा बच्चों का भरण-पोषण कैसे होगा.' - राधिका देवी, मृतक की पत्नी