ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः स्वास्थ्य विभाग ने यूज्ड पीपीई किट नहीं किया नष्ट, किसान फसल सुरक्षा के लिए कर रहे इस्तेमाल - ppe kit in muzaffarpur farmers fields

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए इलाज के दौरान स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां किसान खेतों में पीपीई किट का प्रयोग फसलों की सुरक्षा के लिए कर रहे हैं.

पीपीई किट
पीपीई किट
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 12:12 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खेतों में पीपीई किट टांगी गयी है. वायरल वीडियों में पीपीई किट का इस्तेमाल किसान खेतों में नीलगाय भगाने के लिए कर रहे हैं. यह वीडियो जिले के मुशहरी इलाके का होने का दावा किया जा रहा है. मामले में सिविल सर्जन ने जांच कराने की बात कही है.

पीपीई किट का खेतों में किया जा रहा उपयोग
कोरोना के इस दौर में डॉक्टर पीपीई किट का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर पीपीई किट उपयोग करने के बाद उसको नष्ट करने की बजाय इधर-उधर फेंक दिया गया. जिसको किसान उठा ले गए. अब किसान नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों को भगाने के लिए खेतों में उपयोग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- तिलकुट पर कोरोना का असर, फिर भी तिलकुट बनाने में जुटे कारोबारी

जांच की बात कर रहे सिविल सर्जन
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने मुशहरी सीएचसी को जिले के प्रमुख कोविड जांच सेंटर के तौर पर शुरू किया है. जहां स्वास्थ्य केंद्र में जांच के दौरान स्वास्थ्यकर्मी अपनी सुरक्षा के पीपीई किट का इस्तेमाल करते हैं. इस्तेमाल करने के बाद कुछ पीपीई किट को नष्ट करने के बजाय अस्पताल के पास ही झाड़ियों में फेंक दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने जांच कराने की बात कही है.

नोट: वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

मुजफ्फरपुरः जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खेतों में पीपीई किट टांगी गयी है. वायरल वीडियों में पीपीई किट का इस्तेमाल किसान खेतों में नीलगाय भगाने के लिए कर रहे हैं. यह वीडियो जिले के मुशहरी इलाके का होने का दावा किया जा रहा है. मामले में सिविल सर्जन ने जांच कराने की बात कही है.

पीपीई किट का खेतों में किया जा रहा उपयोग
कोरोना के इस दौर में डॉक्टर पीपीई किट का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर पीपीई किट उपयोग करने के बाद उसको नष्ट करने की बजाय इधर-उधर फेंक दिया गया. जिसको किसान उठा ले गए. अब किसान नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों को भगाने के लिए खेतों में उपयोग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- तिलकुट पर कोरोना का असर, फिर भी तिलकुट बनाने में जुटे कारोबारी

जांच की बात कर रहे सिविल सर्जन
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने मुशहरी सीएचसी को जिले के प्रमुख कोविड जांच सेंटर के तौर पर शुरू किया है. जहां स्वास्थ्य केंद्र में जांच के दौरान स्वास्थ्यकर्मी अपनी सुरक्षा के पीपीई किट का इस्तेमाल करते हैं. इस्तेमाल करने के बाद कुछ पीपीई किट को नष्ट करने के बजाय अस्पताल के पास ही झाड़ियों में फेंक दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने जांच कराने की बात कही है.

नोट: वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.