ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत का मामला: पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज - ETV Bharat News

कुछ दिनों पहले ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत (Woman dies after being hit by train) का मामला सामने आया था. उस समय आत्महत्या की बात बताई जा रही थी. अब मृतका के मायके वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है और इस मामले में पति समेत आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.

मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:56 AM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में फिर एक बेटी की दहेज के लिए हत्या का मामला (Murder case registered for dowry in Muzaffarpur) सामने आया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. मृतका के मायके वाले ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताया है. लड़की के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. इस मामले में मृतका के पति सहित आठ लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, दोनों की मौत

कुछ दिनों पहले रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाशः गौरतलब हो कि मुजफ्फपुर-समस्तीपुर रेलखंड के दुबहां स्टेशन के पास कुछ दिनों पहले एक महिला की ट्रेन से कटरकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में मायके वालों ने दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को रेल थाने में आठ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी है. मायके वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए हत्याकर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया.

बेटी को दहेज के लिए किया जाता थी परेशानः जिले के मुशहरी थाने के जलालपुर निवासी उर्मिला देवी ने रेल पुलिस को बताया कि पुत्री रिंकी की शादी डेढ़ साल पहले सकरा के पकड़ी सरमस्तपुर गांव के अरुण कुमार से हुई थी. शादी के बाद उसका पति बैंगलुरू चला गया. रिंकी ससुराल में अकेली रह रही थी. ननद व घर के अन्य सदस्य फोन पर पुत्री से बात नहीं करने देते थे. शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जा रही थी. बताया कि रिंकी की मौत की सूचना पर सकरा गए तो वहां से भगा दिया गया. आरोप है कि हत्या कर शव को ट्रैक पर रख दिया गया था. रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि मामले में दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

"मृतका के मायके वालों ने रेल थाना में बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है" - दिनेश कुमार साहू, रेल थानेदार

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में फिर एक बेटी की दहेज के लिए हत्या का मामला (Murder case registered for dowry in Muzaffarpur) सामने आया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. मृतका के मायके वाले ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताया है. लड़की के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. इस मामले में मृतका के पति सहित आठ लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, दोनों की मौत

कुछ दिनों पहले रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाशः गौरतलब हो कि मुजफ्फपुर-समस्तीपुर रेलखंड के दुबहां स्टेशन के पास कुछ दिनों पहले एक महिला की ट्रेन से कटरकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में मायके वालों ने दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को रेल थाने में आठ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी है. मायके वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए हत्याकर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया.

बेटी को दहेज के लिए किया जाता थी परेशानः जिले के मुशहरी थाने के जलालपुर निवासी उर्मिला देवी ने रेल पुलिस को बताया कि पुत्री रिंकी की शादी डेढ़ साल पहले सकरा के पकड़ी सरमस्तपुर गांव के अरुण कुमार से हुई थी. शादी के बाद उसका पति बैंगलुरू चला गया. रिंकी ससुराल में अकेली रह रही थी. ननद व घर के अन्य सदस्य फोन पर पुत्री से बात नहीं करने देते थे. शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जा रही थी. बताया कि रिंकी की मौत की सूचना पर सकरा गए तो वहां से भगा दिया गया. आरोप है कि हत्या कर शव को ट्रैक पर रख दिया गया था. रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि मामले में दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

"मृतका के मायके वालों ने रेल थाना में बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है" - दिनेश कुमार साहू, रेल थानेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.