ETV Bharat / state

Muzaffarpur Murder Case: फिल्म 'दृश्यम' को देखकर रची हत्या की साजिश, प्यार में 'कांटा' को रास्ते से हटाया

आदमी के सिर पर जब हैवानियत सवार हो जाती है तो वह नृशंसता के किसी भी हद को पार कर जाता है. मुजफ्फरपुर में एक हत्याकांड के खुलासे ( murder case Exposed in Muzaffarpur) के बाद कुछ ऐसी ही कहानी सामने आई. आरोपी ने प्रेम-प्रसंग के बीच रोड़ा बने सीएसपी संचालक को रास्ते से हटाने के लिए हिंदी फिल्म 'दृश्यम' की कहानी से प्रभावित होकर हत्या की साजिश रची. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में हत्याकांड का खुलासा
मुजफ्फरपुर में हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 5:51 PM IST

मुजफ्फरपुर में फिल्मी अंदाज में की गई हत्या का खुलासा

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या का (Murder In Muzaffarpur) एक अजीबोगरीब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में आरोपी को हिंदी फिल्म 'दृश्यम' देखने के बाद मर्डर प्लान का आईडिया आया. इसके बाद उसने अपने प्रेम-प्रसंग में रास्ते का कांटा बने सीएसपी संचालक को मौत के घाट उतार कर उसके डेड बाॅडी और सारे साक्ष्यों को अलग-अलग जगह ठिकाने लगा दिया. इतनी शातिर तरीके से घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपी आज पुलिस की गिरफ्त में हैं.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में CSP कर्मी की हत्या: 1.80 लाख की लूट, विरोध में लोगों ने की आगजनी

लाख छुपाने के बाद भी नहीं बच सके आरोपीः एक पुराना दोहा है- खैर, खून, खांसी, खुशी, बैर, प्रीत, मधुपान, रहिमन दाबे न दबे, जाने सकल जहान. जी हां, मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक की हत्या से पर्दा उठाने का काम कुछ इसी दोहे की तर्ज पर हुआ. सस्पेंश थ्रिलर फिल्म देखने के बाद उसके प्लाॅट का अनुसरण करते हुए आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद सुनियोजित ढंग से सारे साक्ष्यों को छुपा दिया. फिर भी वह कानून के हाथ से बच नहीं पाया. आखिरकार, पुलिस ने उसे धर-दबोचा.

फिल्म देखकर बनाई हत्या की योजनाः मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद आरोपियों ने फिल्म देखने के बाद सीएसपी संचालक रंजीत कुमार की हत्या की योजना बनाई थी. 14 जनवरी को एक सीएसपी संचालक की गुमशुदगी की खबर मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम और उनके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में 15 जनवरी को जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में बोरे में बन्द एक डेड बॉडी मिली. इसकी पहचान गायब सीएसपी संचालक रंजीत कुमार के रूप में हुई.

15 जनवरी को मिली थी डेड बाॅडीः मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर साहेबगंज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. एसएसपी राकेश कुमार ने एक एसआईटी टीम का गठन किया. इसमें सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, साहेबगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, डीआईओ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित कई कर्मियों को शामिल किया गया था. इसी टीम ने जांच पड़ताल के क्रम इस हत्या कांड का सफल उद्भेदन किया. सीएसपी संचालक हत्याकांड मामले में पुलिस ने साहेबगंज थाना क्षेत्र में निजी स्कूल संचालक और उसके वाहन चालक को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों ने उगली सच्चाईः गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम ओमप्रकाश और दूसरे का संदीप कुमार है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने चौंकाने वाले खुलासे किये. आरोपी स्कूल संचालक संदीप कुमार ने बताया कि वह एक महिला से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. इसमें ग्रामीण होने के कारण सीएसपी संचालक रंजीत कुमार बाधा बन रहा था. इसी वजह से उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया. स्कूल संचालक ने अपने चालक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया

"पूछताछ के क्रम में पकड़े गए दोनों अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की गई है. फिल्म 'दृश्यम' को देख कर हत्या की साजिश रची थी. मृतक की बाइक, मोबाइल और डेड बॉडी अलग-अलग जगह पर फेंक दिया था. इससे कोई इन लोगों तक पहुंच नहीं पाए, लेकिन पुलिस द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने परत दर परत खुलासा कर दिया हैं" -राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में फिल्मी अंदाज में की गई हत्या का खुलासा

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या का (Murder In Muzaffarpur) एक अजीबोगरीब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में आरोपी को हिंदी फिल्म 'दृश्यम' देखने के बाद मर्डर प्लान का आईडिया आया. इसके बाद उसने अपने प्रेम-प्रसंग में रास्ते का कांटा बने सीएसपी संचालक को मौत के घाट उतार कर उसके डेड बाॅडी और सारे साक्ष्यों को अलग-अलग जगह ठिकाने लगा दिया. इतनी शातिर तरीके से घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपी आज पुलिस की गिरफ्त में हैं.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में CSP कर्मी की हत्या: 1.80 लाख की लूट, विरोध में लोगों ने की आगजनी

लाख छुपाने के बाद भी नहीं बच सके आरोपीः एक पुराना दोहा है- खैर, खून, खांसी, खुशी, बैर, प्रीत, मधुपान, रहिमन दाबे न दबे, जाने सकल जहान. जी हां, मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक की हत्या से पर्दा उठाने का काम कुछ इसी दोहे की तर्ज पर हुआ. सस्पेंश थ्रिलर फिल्म देखने के बाद उसके प्लाॅट का अनुसरण करते हुए आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद सुनियोजित ढंग से सारे साक्ष्यों को छुपा दिया. फिर भी वह कानून के हाथ से बच नहीं पाया. आखिरकार, पुलिस ने उसे धर-दबोचा.

फिल्म देखकर बनाई हत्या की योजनाः मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद आरोपियों ने फिल्म देखने के बाद सीएसपी संचालक रंजीत कुमार की हत्या की योजना बनाई थी. 14 जनवरी को एक सीएसपी संचालक की गुमशुदगी की खबर मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम और उनके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में 15 जनवरी को जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में बोरे में बन्द एक डेड बॉडी मिली. इसकी पहचान गायब सीएसपी संचालक रंजीत कुमार के रूप में हुई.

15 जनवरी को मिली थी डेड बाॅडीः मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर साहेबगंज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. एसएसपी राकेश कुमार ने एक एसआईटी टीम का गठन किया. इसमें सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, साहेबगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, डीआईओ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित कई कर्मियों को शामिल किया गया था. इसी टीम ने जांच पड़ताल के क्रम इस हत्या कांड का सफल उद्भेदन किया. सीएसपी संचालक हत्याकांड मामले में पुलिस ने साहेबगंज थाना क्षेत्र में निजी स्कूल संचालक और उसके वाहन चालक को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों ने उगली सच्चाईः गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम ओमप्रकाश और दूसरे का संदीप कुमार है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने चौंकाने वाले खुलासे किये. आरोपी स्कूल संचालक संदीप कुमार ने बताया कि वह एक महिला से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. इसमें ग्रामीण होने के कारण सीएसपी संचालक रंजीत कुमार बाधा बन रहा था. इसी वजह से उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया. स्कूल संचालक ने अपने चालक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया

"पूछताछ के क्रम में पकड़े गए दोनों अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की गई है. फिल्म 'दृश्यम' को देख कर हत्या की साजिश रची थी. मृतक की बाइक, मोबाइल और डेड बॉडी अलग-अलग जगह पर फेंक दिया था. इससे कोई इन लोगों तक पहुंच नहीं पाए, लेकिन पुलिस द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने परत दर परत खुलासा कर दिया हैं" -राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.