पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. मुखिया, सरपंच, पंच जैसे पदों के उम्मीदवार जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. जनता को हसीन सपने दिखाने में ये नेता विधायकों और सांसदों से भी कई कदम आगे दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पत्नी ने की 10 लाख की डिमांड... तो सड़क पर किडनी बेचने निकल पड़ा संजीव
इनके वादे ऐसे हैं जिन्हें सुन 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' का मुहावरा खुद ब खुद जेहन में ताजा हो जाता है. एक ऐसे ही मुखिया पद के उम्मीदवार हैं तुफैल अहमद. मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के ग्राम पंचायत मकसूदा से मुखिया पद के उम्मीदवार तुफैल लोगों से कहते फिर रहे हैं कि मुझे मुखिया बनाया तो गांव में हवाई जहाज उतरेंगे और नल से पानी की जगह दूध मिलेगा.
तुफैल ने लोगों से ऐसे-ऐसे वादे किए हैं कि लोग सुनकर हंस पड़ते हैं. उनका दावा है कि मुखिया बनते ही गांव के सभी लोगों को सरकारी नौकरी दिला देंगे. गांव में हवाई अड्डे की सुविधा होगी. प्रत्येक सिंगल युवा को एक अपाचे बाइक और 5 हजार रुपये रोज का भत्ता देंगे. लड़कियों को ब्यूटी पार्लर की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें सिलाई मशीन भी दिया जाएगा.
नल जल योजना द्वारा लगाए गए नल से पानी की जगह दूध की सप्लाई की जाएगी. बुजुर्गों को रोज एक पैकेट तम्बाकू और बीड़ी मिलेगा. सड़कों के साथ-साथ खेतों में टाइल्स लगाकर शहरीकरण कर देंगे. हालांकि वादा करते समय तुफैल यह सोचना भूल गए कि खेतों में टाइल्स लगा दिया तो खेती कैसे होगी?
यह भी पढ़ें- नवादा के अस्पताल में भर्ती कैदी को तीन पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा
बता दें कि बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई है. वहीं दूसरे चरण के लिए मंगलवार से 34 जिलों के 48 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन 13 सितंबर तक चलेगा, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 18 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. नाम वापस लेने के बाद जितने प्रत्याशी बचेंगे, उसके आधार पर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. पहले चरण के लिए 24 सितंबर को और दूसरे चरण के लिए 29 सितंबर को मतदान होना है.